ETV Bharat / state

लोहरदगा: 19 जगह कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित, नहीं थम रहा संक्रमण - संक्रमण लोहरदगा

लोहरदगा में कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अहम फैसला लिया है. शहर के अलग-अलग 19 स्थानों को कंटेंटमेंट और बफर जोन घोषित कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग का काम किया जाएगा.

19 places of lohardaga declared as containment and bafar zone
लोहरदगा: 19 जगह कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित, संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन का फैसला
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:16 PM IST

लोहरदगा: शहर के 23 वार्डों में से 19 स्थानों पर कंटेनमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है. जिला प्रशासन ने अहम फैसला लेते हुए 19 स्थानों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः बंद कमरे से मिली भाई-बहन की लाश, कोरोना से मौत की आशंका, जांच जारी

कंटेंटमेंट जोन में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग का काम किया जाएगा, जबकि बफर जोन में निर्देशित किया गया है कि अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही चल सकेंगे. लोगों से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर जांच कराने की अपील भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. तमाम जिम्मेदारियां नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं.

जानिए शहर के कौन-कौन से क्षेत्र बनाए गए हैं

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 19, 16, 5, 22, 4, 6 में कंटेंटमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्रों में प्रभावी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए ऐसा करना आवश्यक था.

इसी वजह से जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष दिलीप कुमार टोप्पो की ओर से महामारी के फैलाव को रोकने को लेकर कंटेंटमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. कहा जाए तो शहर में 80 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्रों में आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया जा चुका है.

लोहरदगा: शहर के 23 वार्डों में से 19 स्थानों पर कंटेनमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है. जिला प्रशासन ने अहम फैसला लेते हुए 19 स्थानों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः बंद कमरे से मिली भाई-बहन की लाश, कोरोना से मौत की आशंका, जांच जारी

कंटेंटमेंट जोन में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग का काम किया जाएगा, जबकि बफर जोन में निर्देशित किया गया है कि अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही चल सकेंगे. लोगों से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर जांच कराने की अपील भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. तमाम जिम्मेदारियां नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं.

जानिए शहर के कौन-कौन से क्षेत्र बनाए गए हैं

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 19, 16, 5, 22, 4, 6 में कंटेंटमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्रों में प्रभावी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए ऐसा करना आवश्यक था.

इसी वजह से जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष दिलीप कुमार टोप्पो की ओर से महामारी के फैलाव को रोकने को लेकर कंटेंटमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं. कहा जाए तो शहर में 80 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्रों में आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.