लोहरदगाः लॉकडाउन के लंबे इंतजार के बाद जब उम्मीद नजर नहीं आई की अब घर लौट पाएंगे तो फिर बाइक से ही मुंबई से लोहरदगा तक पहुंच गए. यहां से उन्हें कोडरमा के चंदवारा जाना था. कई दिन के सफर के बाद लोहरदगा पहुंचे इन लोगों को लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रोक दिया गया. पूछताछ के बाद आवश्यक जांच की गई. उसके बाद इन्हें कोडरमा के लिए जाने दिया गया.
पांच दिन का सफर तय कर पहुंचे
महाराष्ट्र से मोटरसाइकिल से चलकर कोडरमा के चंदवारा जा रहे 12 लोगों को लोहरदगा पहुंचने में पांच दिन का वक्त लगा इन्हें शांति नगर किस्को मोड़ के समीप चेकपोस्ट पर रोका गया. चेक पोस्ट पर तैनात प्रभारी शैलेंद्र सिंह और जवानों द्वारा सभी 12 लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही प्राथमिक तौर पर आवश्यक कार्रवाई भी की गई. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी वाहनों का नंबर अंकित करते हुए उन्हें रास्ते की जानकारी देकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान आवश्यक बिंदुओं की जानकारी भी उनसे ली गई. वहां पर मौजूद स्थानीय निवासी अजय कुमार भारती, दिलीप यादव, गुड्डू प्रसाद, सतीश प्रसाद द्वारा सभी 12 लोगों के लिए ब्रेड और पानी उपलब्ध कराते हुए उन्हें रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
यह सभी 12 लोग महाराष्ट्र में काम करते हैं. सभी कोडरमा के चंदवारा के लिए मोटरसाइकिल से ही निकल गए थे. लंबा सफर तय करने के दौरान कई स्थानों पर इनसे पूछताछ भी की गई. इस दौरान कई स्थानों पर इनकी स्क्रीनिंग भी की गई है. पूछताछ और जांच के बाद लोहरदगा में पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.