ETV Bharat / state

Latehar News: डीजे बजाने आए युवक की दम घुटने से मौत, तीन अन्य हुए बेहोश - लातेहार न्यूज

लातेहार में एक युवक की मौत हो गई. वो शादी समारोह में डीजे बजाने गया था. घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र की है. वहीं तीन लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं.

Youth died due to suffocation in Latehar
Youth died due to suffocation in Latehar
author img

By

Published : May 4, 2023, 1:23 PM IST

लातेहारः जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल गांव में बीती रात शादी समारोह में डीजे बजाने आए गुमला के एक युवक की मौत हो गई. जबकि युवक के साथ आए दो अन्य युवक बेहोशी की हालत में मिले. यहां से एक महिला भी बेहोशी की हालत में मिली. फिलहाल मौत के कारण का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि जेनरेटर के धुएं में दम घुटने से यह घटना घटी है. मृतक की पहचान गुमला जिला निवासी प्रशांत लकड़ा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः लातेहार मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई, 13 आरोपी गिरफ्तार

एक की मौतः दरअसल नेतरहाट थाना क्षेत्र के माइल गांव में एक शादी समारोह था. इसमें डीजे बजाने के लिए गुमला जिले के युवक बुकिंग में आए हुए थे. डीजे का जेनरेटर एक कमरे में चल रहा था. रात में खाना खाने के बाद तीनों युवक जेनरेटर वाले कमरे में ही सोने चले गए. गुरुवार की सुबह जब घर वाले डीजे बजाने वाले युवकों को उठाने गए तो देखा कि तीनों बेहोश पड़े हुए हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को कमरे से बाहर निकाला और आंगन में लिटा दिया. वहीं घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को भी दे दी गई. घटना की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन गांव पहुंच गए तीनों युवकों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने एक युवक प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य का इलाज आरंभ किया गया.

महिला भी मिली बेहोशः इसी बीच शादी वाले घर में एक महिला भी बेहोश मिली. बताया जाता है कि उक्त महिला जेनरेटर चल रहे कमरे के बगल वाले कमरे में ही सोई हुई थी. आनन-फानन में घर वालों ने बेहोश महिला को भी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. हालांकि इलाज के बाद बेहोश हुए दोनों युवक और महिला की स्थिति सामान्य हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि तीनों वर्तमान में खतरे से बाहर हैं.

दम घुटने से मौत होने की आशंकाः चिकित्सकों ने अनुमान लगाया कि जेनरेटर जिस रूम में चल रहा था उस रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अत्यधिक हो जाने के कारण युवक की मौत हुई होगी. ऑक्सीजन की कमी के कारण ही युवक तथा महिला बेहोश हुए होंगे. हालांकि चिकित्सक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. घटना के बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

लातेहारः जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल गांव में बीती रात शादी समारोह में डीजे बजाने आए गुमला के एक युवक की मौत हो गई. जबकि युवक के साथ आए दो अन्य युवक बेहोशी की हालत में मिले. यहां से एक महिला भी बेहोशी की हालत में मिली. फिलहाल मौत के कारण का स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि जेनरेटर के धुएं में दम घुटने से यह घटना घटी है. मृतक की पहचान गुमला जिला निवासी प्रशांत लकड़ा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः लातेहार मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई, 13 आरोपी गिरफ्तार

एक की मौतः दरअसल नेतरहाट थाना क्षेत्र के माइल गांव में एक शादी समारोह था. इसमें डीजे बजाने के लिए गुमला जिले के युवक बुकिंग में आए हुए थे. डीजे का जेनरेटर एक कमरे में चल रहा था. रात में खाना खाने के बाद तीनों युवक जेनरेटर वाले कमरे में ही सोने चले गए. गुरुवार की सुबह जब घर वाले डीजे बजाने वाले युवकों को उठाने गए तो देखा कि तीनों बेहोश पड़े हुए हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को कमरे से बाहर निकाला और आंगन में लिटा दिया. वहीं घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को भी दे दी गई. घटना की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन गांव पहुंच गए तीनों युवकों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने एक युवक प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य का इलाज आरंभ किया गया.

महिला भी मिली बेहोशः इसी बीच शादी वाले घर में एक महिला भी बेहोश मिली. बताया जाता है कि उक्त महिला जेनरेटर चल रहे कमरे के बगल वाले कमरे में ही सोई हुई थी. आनन-फानन में घर वालों ने बेहोश महिला को भी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. हालांकि इलाज के बाद बेहोश हुए दोनों युवक और महिला की स्थिति सामान्य हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि तीनों वर्तमान में खतरे से बाहर हैं.

दम घुटने से मौत होने की आशंकाः चिकित्सकों ने अनुमान लगाया कि जेनरेटर जिस रूम में चल रहा था उस रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अत्यधिक हो जाने के कारण युवक की मौत हुई होगी. ऑक्सीजन की कमी के कारण ही युवक तथा महिला बेहोश हुए होंगे. हालांकि चिकित्सक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. घटना के बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.