ETV Bharat / state

yaas cyclone effect: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसल हुई बर्बाद - लातेहार में बारिश के कारण फसल नष्ट

यास तूफान (yaas cyclone) के कारण लातेहार में हुई बारिश के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. नुकसान का आकलन करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन बारिश ने किसानों के सपनों पर जरूर पानी फेर दिया है.

yaas-cyclone-effect-on-crops-in-latehar
बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:27 PM IST

Updated : May 30, 2021, 10:54 PM IST

लातेहारः यास तूफान (yaas cyclone) के कारण हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. बारिश के कारण किसानों की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों की अब सरकारी मुआवजे पर नजर टिकी हुई है, ताकि वे अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सकें.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- yaas cyclone effect: हजारीबाग में तूफान का कहर, बर्बाद हुए 50 करोड़ के टमाटर



किसानों के सपनों पर फिरा पानी
प. बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान (yaas cyclone) के कारण लातेहार जिले में लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई. शनिवार को भी रुक रुक कर बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में लगे खीरा, ककड़ी, तरबूज, नेनुआ, बोदी, कद्दू समेत अन्य फसलों को तो काफी नुकसान हुआ. इन फसलों को बेचकर अपने सुखद भविष्य का सपने देखने वाले किसानों के सपनों को बारिश ने एक झटके में चकनाचूर कर दिया. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें काफी अधिक नुकसान हो गया. किसानों ने कहा कि खेत में लगी जितनी भी फसल थी, उनमें से अधिकांश खराब हो गई.

yaas-cyclone-effect-on-crops-in-latehar
फसल हुई बर्बाद


नदी किनारे लगी फसलों को हुआ ज्यादा नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे लगाई गई फसलों को काफी अधिक नुकसान हुआ है. नदी में बाढ़ आने के कारण पानी के साथ-साथ बालू भी खेत में आ गया. जिससे पूरा खेत खराब हो गया और फसल बर्बाद हो गई.इस संबंध में लातेहार सीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर आपदा राहत के तहत सभी को मुआवजा दिया जाएगा.

लातेहारः यास तूफान (yaas cyclone) के कारण हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. बारिश के कारण किसानों की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों की अब सरकारी मुआवजे पर नजर टिकी हुई है, ताकि वे अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सकें.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- yaas cyclone effect: हजारीबाग में तूफान का कहर, बर्बाद हुए 50 करोड़ के टमाटर



किसानों के सपनों पर फिरा पानी
प. बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान (yaas cyclone) के कारण लातेहार जिले में लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई. शनिवार को भी रुक रुक कर बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में लगे खीरा, ककड़ी, तरबूज, नेनुआ, बोदी, कद्दू समेत अन्य फसलों को तो काफी नुकसान हुआ. इन फसलों को बेचकर अपने सुखद भविष्य का सपने देखने वाले किसानों के सपनों को बारिश ने एक झटके में चकनाचूर कर दिया. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें काफी अधिक नुकसान हो गया. किसानों ने कहा कि खेत में लगी जितनी भी फसल थी, उनमें से अधिकांश खराब हो गई.

yaas-cyclone-effect-on-crops-in-latehar
फसल हुई बर्बाद


नदी किनारे लगी फसलों को हुआ ज्यादा नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे लगाई गई फसलों को काफी अधिक नुकसान हुआ है. नदी में बाढ़ आने के कारण पानी के साथ-साथ बालू भी खेत में आ गया. जिससे पूरा खेत खराब हो गया और फसल बर्बाद हो गई.इस संबंध में लातेहार सीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर आपदा राहत के तहत सभी को मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : May 30, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.