ETV Bharat / state

23 घंटे देरी से लातेहार पहुंची श्रमिक विशेष ट्रेन, 431 प्रवासी मजदूर वापस लौटे - Workers special train reached Latehar after delay of 23 hours

मजदूरों को लेकर अगरतला से लातेहार आई विशेष ट्रेन 23 घंटे विलंब लातेहार पहुंची. इस विशेष ट्रेन में लातेहार के अलावे पलामू, गढ़वा और चतरा जिले के मजदूर आए. दरअसल अगरतला से लातेहार तक आने वाली श्रमिक विशेष ट्रेन को मंगलवार की रात 1:30 बजे लातेहार पहुंचनी थी, लेकिन यह ट्रेन बीती रात लगभग 12:30 बजे लातेहार पहुंची.

workers reach Latehar from Agartala
अगरतला से लातेहार पहुंचे मजदूर
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:31 PM IST

लातेहारः मजदूरों को लेकर अगरतला से लातेहार आई विशेष ट्रेन 23 घंटे विलंब लातेहार पहुंची. इस विशेष ट्रेन में लातेहार के अलावा पलामू, गढ़वा और चतरा जिले के मजदूर आए. दरअसल अगरतला से लातेहार तक आने वाली श्रमिक विशेष ट्रेन को मंगलवार की रात 1:30 बजे लातेहार पहुंचनी थी, लेकिन यह ट्रेन बीती रात लगभग 12:30 बजे लातेहार पहुंची. ट्रेन में चारों जिलों के लगभग 431 प्रवासी मजदूर वापस लौटे. हालांकि विलंब से पहुंचने के बावजूद भी मजदूरों में घर वापस लौटने की खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ें- 1,244 मजदूर मोरबी से पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य जांच कर भेजे गए घर

डीसी-एसपी रहे मौजूद
मजदूरों के आगमन को लेकर डीसी जीशान कमर और एसपी प्रशांत आनंद स्टेशन पर मौजूद रहे. अधिकारियों की देखरेख में सभी मजदूरों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेन से उतारा गया और बस से लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए रिसीविंग सेंटर में ले जाया गया. रिसीविंग सेंटर में गुरुवार को मजदूरों की प्राथमिक जांच की गई. उसके बाद सभी मजदूरों को उनके गृह जिले में भेज दिया गया.
ग्रीन जोन से आए थे मजदूर
अगरतला से लातेहार पहुंची विशेष ट्रेन में आए मजदूर ग्रीन जोन में फंसे हुए थे. ग्रीन जोन में रहने के कारण मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया.

लातेहारः मजदूरों को लेकर अगरतला से लातेहार आई विशेष ट्रेन 23 घंटे विलंब लातेहार पहुंची. इस विशेष ट्रेन में लातेहार के अलावा पलामू, गढ़वा और चतरा जिले के मजदूर आए. दरअसल अगरतला से लातेहार तक आने वाली श्रमिक विशेष ट्रेन को मंगलवार की रात 1:30 बजे लातेहार पहुंचनी थी, लेकिन यह ट्रेन बीती रात लगभग 12:30 बजे लातेहार पहुंची. ट्रेन में चारों जिलों के लगभग 431 प्रवासी मजदूर वापस लौटे. हालांकि विलंब से पहुंचने के बावजूद भी मजदूरों में घर वापस लौटने की खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ें- 1,244 मजदूर मोरबी से पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य जांच कर भेजे गए घर

डीसी-एसपी रहे मौजूद
मजदूरों के आगमन को लेकर डीसी जीशान कमर और एसपी प्रशांत आनंद स्टेशन पर मौजूद रहे. अधिकारियों की देखरेख में सभी मजदूरों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेन से उतारा गया और बस से लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए रिसीविंग सेंटर में ले जाया गया. रिसीविंग सेंटर में गुरुवार को मजदूरों की प्राथमिक जांच की गई. उसके बाद सभी मजदूरों को उनके गृह जिले में भेज दिया गया.
ग्रीन जोन से आए थे मजदूर
अगरतला से लातेहार पहुंची विशेष ट्रेन में आए मजदूर ग्रीन जोन में फंसे हुए थे. ग्रीन जोन में रहने के कारण मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.