लातेहार: जिले में चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग गांव के पास एनएच 75 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र के एटे गांव निवासी मीना देवी गांव के ही एक युवक देवनंदन लोहरा के साथ बाइक पर सवार होकर चंदवा जा रही थी. इसी बीच सासंग विद्यालय के पास एनएच 75 पर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे महिला सड़क पर गिर गई. ट्रक महिला को कुचलते हुए निकल गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया. काफी दूर पीछा करने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: लातेहार: पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग गंभीर
एक घंटा रहा सड़क जाम
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग 1 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही चंदवा थाना प्रभारी मदन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने में जुट गए. पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार के मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही सड़क पर चलने वाले अनियंत्रित वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए और सड़क जाम खत्म हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.