लातेहारः जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पंचायत अंतर्गत अहिरपुरवा गांव के प्रजापति टोला के रहने वाली कालिदा देवी का पति लोकनाथ प्रजापति लॉकडाउन के कारण केरल में फंसा है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी आपूर्ति विभाग ने सफेद कार्ड होने के कारण लॉकडाउन में राशन नहीं दिया, जिससे भारी परेशानी के बीच कालिदा देवी अपने बच्चों को पालन रही है.
ये भी पढ़ें- रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
कालिदा देवी का कहना है कि गरीबी के कारण पति केरल काम करने गए हुए थे, जो लॉकडाउन में फंस गये. वहीं, राशन कार्ड सफेद होने के कारण जनवितरण प्रणाली केंद्र के संचालक ने लॉकडाउन में राशन देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद कई जगहों से मदद की गुहार के बाद भी राशन कार्ड में सुधार नहीं हुआ. वहीं, लॉकडाउन में अपने परिवार और बच्चों का पालन पोषण मोदी सरकार के द्वारा भेजे गये 500 रुपये और गैस सिलेंडर के पैसे से कर रही है. इसके साथ ही कुछ सामाजिक कार्यकर्ता ने भी मदद किया. वहीं, कालिदा देवी की मांग है कि सरकार उनके पति को अन्य मजदूरों की तरफ वापस घर ला दे. इसके साथ ही राशन कार्ड सफेद कार्ड की जगह लाल कार्ड बनावाए.