लातेहार: जिले में बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव के पास एक महिला का शव पेड़ से लटका पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पेड़ के नीचे एक बैग बरामद किया है. जिसमें मिले आधार कार्ड के मुताबिक महिला की पहचान हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, बुधवार को ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित जंगल में एक पेड़ से महिला का शव लटका हुआ देखा. घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. हालांकि कोई भी महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पड़े एक बैग से आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी की अफवाह में पिट गए 3 युवक, 10 दिनों में 16 लोग चढ़े भीड़ के हत्थे
पुलिस ने कथित मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि उक्त महिला एक युवक के साथ गांव से भाग गई थी. मामले को लेकर ग्रामीण सुखलाल ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिली. घटना को लेकर पुलिस चौकिदार ने बताया कि महिला की लाश पेड़ से लटकी मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.