लातेहार: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को जिला मुख्यालय के मेन रोड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के लगभग सभी गली, मुहल्लों और चौक चौराहों को सेनिटाइज करने की योजना के तहत मंगलवार से काम शुरू किया गया है.
सेनिटाइजर के रूप में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही आम लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का पालन करें. लोगों को सफाई के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि दिनभर में प्रत्येक घंटे में एक बार हाथ की धुलाई जरूर करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव: मदद के लिए आगे आए हाथ, लोगों के बीच बांटे अनाज
वहीं, सोशल डिस्टेंस भी बनाए रखने की अपील की जा रही है. बता दें कि जिला प्रशासन हर समय यही कोशिश की जा रही है कि लोग अपने घर में रहकर खुद को सुरक्षित रखे. इसलिए लोगों से ये तक कहा जा रहा है कि घर के साथ-साथ खुद को भी साफ रखें. वहीं, सैनिटाइजर के छिड़काव से कोरोना वायरस का खतरा कम होगा. इस वायरस से बचाव का सबसे अचूक दवा खुद को घर में कैद करना ही है.