ETV Bharat / state

Road accident in Latehar: शादी से लौट रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के दो युवकों की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई. वहीं अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

Road accident in Latehar
घटना के बाद रोते परिजन
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 12:54 PM IST

लातेहार: जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है. मंगलवार को भी सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अनुज चौधरी और आदित्य चौधरी शामिल हैं. दोनों गढ़वा जिले के सोनपुरवा गांव के रहने वाले थे. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें: लातेहार में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत ने लिया सांप्रदायिक रंग, हिंदूवादी नेताओं ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

दरअसल, सभी लोग मंगलवार को बोलेरो पर सवार होकर बोकारो से रांची होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के होटबाग गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक से बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने एंबुलेंस के जरिए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों में विजेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी और हरेंद्र चौधरी शामिल हैं. वहीं वाहन का ड्राइवर समीर कुमार भी घायल हुआ है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया गया.

वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर गए थे बोकारो: बताया जा रहा है कि सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर बोकारो गए थे. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच रांची डालटनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई. बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी.

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी: घटना के बाद पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और परिचित सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अविवाहित थे. अनुज चौधरी की उम्र 22 वर्ष और आदित्य की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सदर अस्पताल के प्रांगण में चित्कार मारकर रोते मृतक के परिजनों को देखकर अन्य लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए.

लगातार हो रहे हादसे: लातेहार जिले में सड़क दुर्घटना के मामले में काफी वृद्धि आई है. हालांकि, जिला परिवहन विभाग के द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद सड़क दुर्घटना के मामले में कमी नहीं आ पा रही है. जानकारों की माने तो वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बन रहा है. इसके अलावा चालकों के द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाना भी दुर्घटना का कारण बन रहा है.

लातेहार: जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है. मंगलवार को भी सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अनुज चौधरी और आदित्य चौधरी शामिल हैं. दोनों गढ़वा जिले के सोनपुरवा गांव के रहने वाले थे. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें: लातेहार में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत ने लिया सांप्रदायिक रंग, हिंदूवादी नेताओं ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

दरअसल, सभी लोग मंगलवार को बोलेरो पर सवार होकर बोकारो से रांची होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के होटबाग गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक से बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने एंबुलेंस के जरिए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों में विजेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी और हरेंद्र चौधरी शामिल हैं. वहीं वाहन का ड्राइवर समीर कुमार भी घायल हुआ है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया गया.

वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर गए थे बोकारो: बताया जा रहा है कि सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर बोकारो गए थे. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच रांची डालटनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई. बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी.

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी: घटना के बाद पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और परिचित सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अविवाहित थे. अनुज चौधरी की उम्र 22 वर्ष और आदित्य की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सदर अस्पताल के प्रांगण में चित्कार मारकर रोते मृतक के परिजनों को देखकर अन्य लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए.

लगातार हो रहे हादसे: लातेहार जिले में सड़क दुर्घटना के मामले में काफी वृद्धि आई है. हालांकि, जिला परिवहन विभाग के द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद सड़क दुर्घटना के मामले में कमी नहीं आ पा रही है. जानकारों की माने तो वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बन रहा है. इसके अलावा चालकों के द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाना भी दुर्घटना का कारण बन रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2023, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.