लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ बरियातू मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात गंभीर अवस्था में 2 लोग मिले. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अजय उरांव के रूप में हुई जबकि घायल शख्स का नाम उपेंद्र उरांव है. दोनों बरियातू थाना के हिसरी गांव के रहने वाले हैं. प्रथम दृष्टया यह घटना सड़क दुर्घटना के रूप में देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Dhanbad: वेदांता स्टील के मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग
हिसरी गांव निवासी अजय उरांव और उपेंद्र उरांव अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम के लिए बालूमाथ जाने के लिए निकले थे. इसी बीच शुक्रवार की रात बालूमाथ बरियातू मुख्य पथ के किनारे दोनों को गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ देखकर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान अजय उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं उपेंद्र उरांव को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ध्रुव कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा अस्पताल में घायल अवस्था में दो लोगों को लाया गया था. इनमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
जांच में जुटी पुलिसः इधर घटना के बाद पुलिस बल पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि प्रथम दृष्टया इस मामले में मोटरसाइकिल दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है. लेकिन दोनों युवकों के सिर, चेहरे और गले के पास गंभीर जख्म के निशान बने रहने के कारण पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच आरंभ कर दी है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में तो यह मामला कर दुर्घटना का लग रहा है. पूरे मामले की जांच करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में विशेष जानकारी मिल सकेगी. पुलिस के द्वारा दोनों युवकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और परिजनों से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है.
सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बन रहा जानलेवाः सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिले दोनों युवक मोटरसाइकिल से बरियातू से बालूमाथ की ओर जा रहे थे. परंतु किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. संभावना जताई जा रही है कि मोटरसाइकिल की टक्कर किसी वाहन से हो गई होगी. मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहना था इस कारण उसके सिर तथा चेहरे पर चोट आई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. ज्ञात बता दें कि सड़क दुर्घटना में अधिकांश लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण ही होती है. पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लगातार लोगों को जागरुक भी किया जाता है. परंतु अभी भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.