ETV Bharat / state

Opium Smuggling In Latehar: दो अफीम तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो अफीम और 25 लाख कैश जब्त - opium smuggling in Latehar

लातेहार पुलिस ने नशे के कारोबार पर नकेल कसी है. इसमें बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 25 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. लातेहार में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार हुए, जिनके पास से लगभग 6 किलो अफीम भी बरामद किया है.

two-opium-smugglers-arrested-in-latehar-25-lakh-rupees-cash-recovered-from-criminals
लातेहार पुलिस
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 7:55 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 6 किलो अफीम बरामद किया है. साथ ही उनके पास से 25 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें- Opium Smuggling in Chatra: नशे के खिलाफ पुलिस का कसता शिकंजा, 11 अफीम तस्कर गिरफ्तार

लातेहार में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि लातेहार के बालूमाथ और हेरहंज में अफीम तस्कर सक्रिय हुए हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी गंगाराम के घर छापामारी की, वहां लगभग 3 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिपरा टोला गांव निवासी उमेश यादव के घर छापामारी की तो वहां से 3 किलो अफीम के साथ 25 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

बड़े तस्करों से जुड़ा मामलाः इनकी गिरफ्तारी से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मामला बड़े अफीम तस्करों से जुड़ा हुआ हो सकता है. जानकारी के अनुसार जिला के बालूमाथ और हेरहंज थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है. अफीम की खरीदारी झारखंड के बाहर के अफीम तस्कर करते हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भेजते हैं. मामले की जानकारी देते हुए अभियान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ और हेरहंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है, इनका संबंध कहां से जुड़ा है इसकी भी छानबीन की जा रही है.

Two opium smugglers arrested in Latehar
तस्करों से बरामद कैश
अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस के अभियान से तस्करों में खौफ का माहौल है. इस कार्रवाई में छापामारी दल में हेरहंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास के अलावा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अधिकारी कैलाश मंडल, कुंदन कुमार और कुबेर शाह मुख्य रूप से शामिल रहे.

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 6 किलो अफीम बरामद किया है. साथ ही उनके पास से 25 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें- Opium Smuggling in Chatra: नशे के खिलाफ पुलिस का कसता शिकंजा, 11 अफीम तस्कर गिरफ्तार

लातेहार में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि लातेहार के बालूमाथ और हेरहंज में अफीम तस्कर सक्रिय हुए हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी गंगाराम के घर छापामारी की, वहां लगभग 3 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिपरा टोला गांव निवासी उमेश यादव के घर छापामारी की तो वहां से 3 किलो अफीम के साथ 25 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

बड़े तस्करों से जुड़ा मामलाः इनकी गिरफ्तारी से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मामला बड़े अफीम तस्करों से जुड़ा हुआ हो सकता है. जानकारी के अनुसार जिला के बालूमाथ और हेरहंज थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है. अफीम की खरीदारी झारखंड के बाहर के अफीम तस्कर करते हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भेजते हैं. मामले की जानकारी देते हुए अभियान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ और हेरहंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है, इनका संबंध कहां से जुड़ा है इसकी भी छानबीन की जा रही है.

Two opium smugglers arrested in Latehar
तस्करों से बरामद कैश
अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस के अभियान से तस्करों में खौफ का माहौल है. इस कार्रवाई में छापामारी दल में हेरहंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास के अलावा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अधिकारी कैलाश मंडल, कुंदन कुमार और कुबेर शाह मुख्य रूप से शामिल रहे.
Last Updated : Jan 31, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.