लातेहार: एशिया के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व बेतला नेशनल पार्क इलाके में हिरण का शिकार करने वाले तीन अपराधियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से टीम ने हिरण का मांस और उसका अवशेष बरामद किया है.
बता दें कि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बेतला नेशनल पार्क के सटे हुए गाड़ी गांव में हिरण का शिकार कर मांस को बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में अधिकारियों और वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें विभाग को यह सफलता मिली है.
छापेमारी में घनश्याम सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. घनश्याम के घर से हिरण का मांस बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर ही गांव के सीताराम भूमिया और राजेंद्र भैया के घर में छापेमारी कर हिरण के मांस को बरामद किया गया है. गिरफ्तार शिकारियों ने वन विभाग को बताया है कि वे लोग हिरण को टांगी से वार कर और डंडे से पिटाई कर शिकार करते थे. हिरण का शिकार करने के बाद उसके मांस को आसपास के गांवों समेत बाहर इलाके में भी बेचते थे.
बता दें कि अभी बेतला नेशनल पार्क के इलाके में वन्यजीवों के ब्रीडिंग को लेकर पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इसी का फायदा शिकारी उठाते हैं. मौका मिलते ही वन्यजीवों का शिकार करने का प्रयास करते हैं.