ETV Bharat / state

झारखंड के इस गांव में कभी नहीं होती चोरी, बेफिक्र रहते हैं यहां के लोग - झारखंड समाचार

समाज में जहां अपराध चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है. वहीं, लातेहार के जारम गांव आज भी सच्चाई और ईमानदारी के लिए जाना जाता है. यह एक ऐसा गांव है जहां आज तक चोरी की वारदात सामने नहीं आई है.

जारम गांव
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:33 PM IST

लातेहार: जिले के जारम गांव के पास सुकरी नदी के तट पर रखे सामानों की सुरक्षा ईश्वर करते हैं. ऐसा लोगों की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां से चोरी का प्रयास किया है. उसके साथ कुछ गलत ही हुआ है. इसी मान्यता के कारण लोग चोरी को लेकर बेफिक्र रहते हैं.

देखें पूरी खबर


जारम गांव में सुकरी नदी के तट की मान्यता है कि यहां कोई चोरी नहीं कर सकता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण जारम, माराबार, पवही समेत अन्य गांवो में 4 महीने तक कोई भी वाहन नहीं ले जा पाता है. ऐसे में जारम गांव के ग्रामीण अपने मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहनों को नदी के किनारे दो-दो, चार-चार दिनों तक बेफिक्र होकर छोड़ के चले जाते हैं, जबकी उनके वाहनों में खरोच तक नहीं आती है.


वहीं, ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि सुकरी नदी के तट पर अभी भी इंसानियत जिंदा है, कोई व्यक्ति यहां चोरी नहीं कर सकता है. वहीं, ईमेल एक्का ने कहा कि नदी के पार अपने गांव में बरसात के महीनों में वाहन नहीं ले जा पाते हैं. ऐसे में नदी के किनारे ही वाहन लगाकर छोड़ देते हैं. लेकिन ईश्वर की कृपा है कि आज तक इस स्थान से चोरी की घटना नहीं हुई है.

ये भी देखें- बदहाल अस्पताल और बेकाम व्यवस्था, ऐसे में किस 'तंत्र' की लें सहायता?


वहीं, इस संबंध में लातेहार डीएसपी विरेंद्र कुमार राम ने कहा कि सुकरी नदी के तट पर चोरी की घटना का मामला आज तक पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वहां के लोगों में इंसानियत जिंदा है.

लातेहार: जिले के जारम गांव के पास सुकरी नदी के तट पर रखे सामानों की सुरक्षा ईश्वर करते हैं. ऐसा लोगों की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां से चोरी का प्रयास किया है. उसके साथ कुछ गलत ही हुआ है. इसी मान्यता के कारण लोग चोरी को लेकर बेफिक्र रहते हैं.

देखें पूरी खबर


जारम गांव में सुकरी नदी के तट की मान्यता है कि यहां कोई चोरी नहीं कर सकता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण जारम, माराबार, पवही समेत अन्य गांवो में 4 महीने तक कोई भी वाहन नहीं ले जा पाता है. ऐसे में जारम गांव के ग्रामीण अपने मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहनों को नदी के किनारे दो-दो, चार-चार दिनों तक बेफिक्र होकर छोड़ के चले जाते हैं, जबकी उनके वाहनों में खरोच तक नहीं आती है.


वहीं, ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि सुकरी नदी के तट पर अभी भी इंसानियत जिंदा है, कोई व्यक्ति यहां चोरी नहीं कर सकता है. वहीं, ईमेल एक्का ने कहा कि नदी के पार अपने गांव में बरसात के महीनों में वाहन नहीं ले जा पाते हैं. ऐसे में नदी के किनारे ही वाहन लगाकर छोड़ देते हैं. लेकिन ईश्वर की कृपा है कि आज तक इस स्थान से चोरी की घटना नहीं हुई है.

ये भी देखें- बदहाल अस्पताल और बेकाम व्यवस्था, ऐसे में किस 'तंत्र' की लें सहायता?


वहीं, इस संबंध में लातेहार डीएसपी विरेंद्र कुमार राम ने कहा कि सुकरी नदी के तट पर चोरी की घटना का मामला आज तक पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वहां के लोगों में इंसानियत जिंदा है.

Intro:यहां नहीं होती चोरियां --- ईश्वर करते हैं रखवाली
लातेहार. कहावत है कि जिसकी रक्षा करने वाला कोई नहीं होता, उसकी रक्षा स्वयं ईश्वर करते हैं. लातेहार थाना क्षेत्र के जारम गांव के निकट सुकरी नदी का तट इस बात का जीता जागता उदाहरण है. पुलिस सुरक्षा से कोसों दूर इस स्थान पर रखे सामानों की सुरक्षा ईश्वर करते हैं. लोगों की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां से चोरी का प्रयास किया है. उसके साथ अनिष्ट हो गया है. इसी मान्यता के कारण लोग अपने मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन बेफिक्र होकर यहां छोड़ देते हैं.


Body:दरअसल सुकरी नदी के तट की मान्यता है कि यहां कोई चोरी नहीं कर सकता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण जारम ,माराबार, पवही समेत अन्य गांव में बरसात भर 4 महीने तक कोई भी वाहन नहीं जा पाता है. ऐसे में इन गांव के ग्रामीण अपने मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन नदी के किनारे लगाकर पैदल नदी के पार अपने गांव जाते हैं. ग्रामीण दो- दो, चार -चार दिनों तक अपने वाहनों को नदी के किनारे बेफिक्र होकर छोड़ देते हैं, परंतु उनके वाहनों में खरोच तक नहीं आता है. ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि इस स्थान पर अभी भी इंसानियत जिंदा है, कोई व्यक्ति यहां चोरी नहीं कर सकता है. वही ईमेल एक्का ने कहा कि नदी के पार अपने गांव में वे लोग बरसात में वाहन नहीं ले जा पाते हैं. ऐसे में नदी के किनारे ही वाहन लगाकर छोड़ देते हैं. परंतु ईश्वर की कृपा है कि आज तक इस स्थान से चोरी की घटना नहीं हुई. वह इस संबंध में लातेहार डीएसपी विरेंद्र कुमार राम ने कहा कि उस स्थान पर चोरी की घटना का मामला आज तक पुलिस का संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वहां के लोगों में इंसानियत जिंदा है.
vo-jh_lat_01_the_ancident_0f_theft_is_not_here_visual_byte_jh10010

byte- ग्रामीण विनोद सिंह - गले में तोलिया लपेटे हुए हैं.
byte- ग्रामीण ईमेल एक्का
byte- डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम


Conclusion:समाज में जहां अपराध चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है .वही लातेहार का यह स्थान आज भी सच्चाई और ईमानदारी के लिए जाना जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.