लातेहार: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आम लोगों के साथ-साथ वन जीवों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेतला नेशनल पार्क में वन जीवों की सुरक्षा को लेकर विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां बेतला में रहने वाले पांच पालतू हाथियों के रखरखाव को लेकर वन विभाग काफी सतर्क है.
वन विभाग बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद के नेतृत्व में रोजाना पालतू हाथियों के रहने वाली जगह को सुबह और शाम सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. साथ ही साथ पालतू हाथियों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का काम किया जा रहा है. उधर, वनकर्मी लगातार कोरोना वायरस के बीच एहतियात बरतते हुए वन क्षेत्र में रहकर वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. साथ ही साथ वन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं.