लातेहारः यूं तो गंगा को बचाए रखने के लिए सरकार के साथ ही कई संस्थानें भी काम कर रही हैं, लेकिन झारखंड के रहने वाले इशांक रंजन अपने संगीत के जरिए गंगा बचाओ अभियान चला रहे हैं.
दरअसल, झारखंड के रहने वाले इशांक रंजन ने उत्तराखंड के मशहूर बैंड मल्हार के टीम मेंबर हैं और वह कीबोर्ड प्ले करते हैं. उनकी ये टीम पिछले 3-4 सालों से गंगा बचाओ अभियान के तहत काम कर रही है. मल्हार बैंड उत्तराखंड से लेकर उत्तरप्रदेश तक अपने बैंड के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है. उनके इस सराहनीय भूमिका के लिए उनके बैंड मल्हार को जल शक्ति मंत्रालय ने सम्मानित भी किया है.
वहीं, इशांक का कहना है कि उन्हें संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है और एक बड़ा संगीतकार बनना है. फिलहाल, वकालत की पढ़ाई भी जारी रखनी है. जबकि उनके पिता चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय सुबोध का कहना है कि संगीत में उनकी कोई रुचि नहीं है. उसके बावजूद बेटे की पढ़ाई के साथ-साथ हॉबी में हर संभव मदद करने का प्रयास करता हूं.
ये भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर झारखंड के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि, इशांक बरवाडीह सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुबोध के बड़े बेटे हैं. उनके पिता की इच्छा थी कि वह भी डॉक्टर बने, लेकिन इंशाक संगीत के जरिए अपना करियर बनाना चाहते हैं. देहरादून यूपीएससी कॉलेज से वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं. इशांक बतौर कीबोर्ड प्लेयर के रूप में अपनी पहचान उत्तराखंड के साथ-साथ सिने जगत में बना चुके हैं.