ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: मनिका सीट से BJP विधायक हरिकृष्ण सिंह का रिपोर्ट कार्ड

मनिका विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से वर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह है, जो दूसरी बार लगातार विधायक बने हैं. लोगों का कहना हैं कि विधायक जी का काम गांवों तक नहीं पहुंच पाया है. जबकि हरिकृष्ण सिंह का कहना है कि 2019 विधानसभा में जनता फिर उन्हें जीत दिलाएगी.

मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 4:30 PM IST

मनिका, लातेहार: जिले का मनिका विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इस आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन खेती और पशु पालन ही है. यहां की शिक्षा प्रतिशत 60 है. उग्रवादी गतिविधियों के कारण इस इलाके का विकास अच्छी तरह नहीं हो पाया, लेकिन जैसे ही उग्रवादियों की हलचल कम हुई, वैसे-वैसे इस विधानसभा क्षेत्र में भी विकास काम तेजी से होने लगे है.

देखें स्पेशल खबर

राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल
मनिका विधानसभा क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. नेतरहाट और बेतला जैसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले पर्यटन स्थल इस विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित है. हालांकि, उग्रवाद के गढ़ के रूप में भी इस विधानसभा क्षेत्र को जाना जाता है. उग्रवाद के कारण इस विधानसभा क्षेत्र का विकास सही तरीके से नहीं हो सका है.

BJP का गढ़
मनिका विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. मनिका विधानसभा से बीजेपी के जमुना सिंह झारखंड के पहले वन मंत्री और 5 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, वर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह लगातार 2 बार यहां से विधायक चुने गए हैं.

ये भी देखें- रांची में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आज, 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का फूंकेगी बिगुल

तेजी से हुए विकास कार्य
मनिका विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रखंड मनिका, बरवाडीह, गारू और महुआडांड़ हैं. इसके अलावा लातेहार सदर प्रखंड के 5 पंचायत और पलामू के सतबरवा प्रखंड का दो पंचायत इस विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. विधायक हरिकृष्ण सिंह का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में काफी विकास किया है. लातेहार-गारू पथ का निर्माण, गारू प्रखंड में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंचाने का काम, कोयल और औरंगा नदी में पुल निर्माण का काम और मनिका में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनके प्रमुख कामों में शामिल हैं.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

क्षेत्र नहीं अपना विकास किए- विपक्ष
विधायक हरीकृष्ण सिंह जहां क्षेत्र में विकास के दावे कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों का कहना है कि विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है. विपक्षी दलों के लोगों का दावा है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि सिर्फ अपना विकास किया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधायक ने सिर्फ अपना विकास किया है. इसलिए इस बार जनता बदलाव निश्चित करेगी.

ये भी देखें- अर्जुन मुंडा झारखंड के सर्वमान्य नेता, उनके पास विशाल जनादेश: सरयू राय

कामों पर 50-50 जनता की राय
विधायक हरिकृष्ण सिंह जहां क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं, विपक्ष का दावा है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास बिल्कुल नहीं किया. ऐसे में यहां की जनता आखिर क्या सोचती है इसे जानने हम पहुंच गए हैं मनिका विधानसभा क्षेत्र के परसही और तरवाडीह पंचायत, जहां विधायक के काम के प्रति लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. जिसमें अधिकांश लोगों ने उनके कार्यकाल को फिफ्टी- फिफ्टी करार दिया है.

जनता ने विधायक को 10 में से औसतन 5 अंक दिए हैं. इस प्रकार देखा जाए तो विधायक का कार्यकाल जनता की नजर में मिला जुला रहा है. अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें तीसरी बार विधायक बनाती है या नहीं.

मनिका, लातेहार: जिले का मनिका विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इस आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन खेती और पशु पालन ही है. यहां की शिक्षा प्रतिशत 60 है. उग्रवादी गतिविधियों के कारण इस इलाके का विकास अच्छी तरह नहीं हो पाया, लेकिन जैसे ही उग्रवादियों की हलचल कम हुई, वैसे-वैसे इस विधानसभा क्षेत्र में भी विकास काम तेजी से होने लगे है.

देखें स्पेशल खबर

राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल
मनिका विधानसभा क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. नेतरहाट और बेतला जैसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले पर्यटन स्थल इस विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित है. हालांकि, उग्रवाद के गढ़ के रूप में भी इस विधानसभा क्षेत्र को जाना जाता है. उग्रवाद के कारण इस विधानसभा क्षेत्र का विकास सही तरीके से नहीं हो सका है.

BJP का गढ़
मनिका विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. मनिका विधानसभा से बीजेपी के जमुना सिंह झारखंड के पहले वन मंत्री और 5 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, वर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह लगातार 2 बार यहां से विधायक चुने गए हैं.

ये भी देखें- रांची में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आज, 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का फूंकेगी बिगुल

तेजी से हुए विकास कार्य
मनिका विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रखंड मनिका, बरवाडीह, गारू और महुआडांड़ हैं. इसके अलावा लातेहार सदर प्रखंड के 5 पंचायत और पलामू के सतबरवा प्रखंड का दो पंचायत इस विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. विधायक हरिकृष्ण सिंह का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में काफी विकास किया है. लातेहार-गारू पथ का निर्माण, गारू प्रखंड में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंचाने का काम, कोयल और औरंगा नदी में पुल निर्माण का काम और मनिका में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनके प्रमुख कामों में शामिल हैं.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

क्षेत्र नहीं अपना विकास किए- विपक्ष
विधायक हरीकृष्ण सिंह जहां क्षेत्र में विकास के दावे कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों का कहना है कि विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है. विपक्षी दलों के लोगों का दावा है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि सिर्फ अपना विकास किया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधायक ने सिर्फ अपना विकास किया है. इसलिए इस बार जनता बदलाव निश्चित करेगी.

ये भी देखें- अर्जुन मुंडा झारखंड के सर्वमान्य नेता, उनके पास विशाल जनादेश: सरयू राय

कामों पर 50-50 जनता की राय
विधायक हरिकृष्ण सिंह जहां क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं, विपक्ष का दावा है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास बिल्कुल नहीं किया. ऐसे में यहां की जनता आखिर क्या सोचती है इसे जानने हम पहुंच गए हैं मनिका विधानसभा क्षेत्र के परसही और तरवाडीह पंचायत, जहां विधायक के काम के प्रति लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. जिसमें अधिकांश लोगों ने उनके कार्यकाल को फिफ्टी- फिफ्टी करार दिया है.

जनता ने विधायक को 10 में से औसतन 5 अंक दिए हैं. इस प्रकार देखा जाए तो विधायक का कार्यकाल जनता की नजर में मिला जुला रहा है. अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें तीसरी बार विधायक बनाती है या नहीं.

Intro:लातेहार जिले मनिका विधानसभा क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. नेतरहाट और बेतला जैसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले पर्यटन स्थल इस विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित है. हालांकि उग्रवाद के गढ़ के रूप में भी इस विधानसभा क्षेत्र को जाना जाता है. उग्रवाद के कारण विधानसभा का विकास और अवरुद्ध रहा. मनिका विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहा है. यह विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाता है. मनिका विधानसभा से झारखंड के पहले वन मंत्री जमुना सिंह 5 बार विधायक रह चुके थे. वही वर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए हैं. आदिवासी बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन खेती और पशु पालन ही है. यहां का शिक्षा प्रतिशत 60 है. उग्रवादी गतिविधियों के कारण इस इलाके का विकास रुका रहा परंतु जैसे-जैसे उग्रवादियों की चहल कदमी कम हुई वैसे वैसे इस विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य तेजी से होने लगे.


Body:मनिका विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रखंड मनिका ,बरवाडीह, गारू और महुआडांड़ हैं. इसके अलावा लातेहार सदर प्रखंड के 5 पंचायत और पलामू के सतबरवा प्रखंड का दो पंचायत इस विधानसभा क्षेत्र में आते है. विधायक हरिकृष्ण सिंह का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में काफी विकास किया है. लातेहार -गारू पथ का निर्माण, गारू प्रखंड में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंचाने का कार्य ,कोयल और औरंगा नदी में पुल निर्माण का कार्य और मनिका में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनके प्रमुख कार्यों में शामिल हैं.

p2c-1-
byte- विधायक हरि कृष्ण सिंह

--------------------
विधायक हरीकृष्ण सिंह जहां क्षेत्र में विकास के दावे कर रहे हैं वही विपक्षी पार्टियों का कहना है कि विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है. विपक्षी दलों के लोगों का दावा है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि सिर्फ अपना विकास किया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधायक ने सिर्फ अपना विकास किया है. इसलिए इस बार जनता बदलाव निश्चित करेगी.

p2c-2
byte- लक्ष्मण यादव राजद प्रदेश उपाध्यक्ष

---------------------

विधायक हरि कृष्ण सिंह जहां क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वही विपक्ष का दावा है कि विधायक ने क्षेत्र का विकास बिल्कुल नहीं किया. ऐसे में यहां की जनता आखिर क्या सोचती है इसे जानने हम पहुंच गए हैं मनिका विधानसभा क्षेत्र के परसही और तरवाडीह पंचायत में. जहां विधायक के काम के प्रति लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. जिसमें अधिकांश लोगों ने उनके कार्यकाल को फिफ्टी- फिफ्टी करार दिया.
p2c- 3
byte- विनोद कुमार---- मैदान में खड़ा हाफ गंजी पहना हुआ है.
byte- दिलेश्वर राम
byte- मनोज यादव- उजाला शर्ट पहना है.
byte- जनार्दन प्रसाद- पीछे ब्लू कलर का दीवार है
byte- सुनील- दाढ़ी बढ़ा हुआ है.





Conclusion:p2c- 4

जनता ने विधायक को 10 में से औसतन 5 अंक दिए हैं. इस प्रकार देखा जाए तो विधायक का कार्यकाल जनता की नजर में मिलाजुला रहा है. अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तीसरी बार उन्हें जीत का सेहरा बनाती है या नहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.