ETV Bharat / state

UPSC RESULT 2021: चूड़ी व्यवसायी के बेटे ने टांक दिया आसमां में सितारा, लातेहार के मनीष निरंजन ने हासिल की 246वीं रैंक - jharkhand news

UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT 2021 का प्रकाशन यूपीएससी ने कर दिया है. इसमें झारखंड के कई प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. खास बात है कि छोटे शहरों और सामान्य परिवारों के युवाओं ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में से एक के लिए अंतिम रूप से अपना चयन कराया है. लातेहार के मनीष निरंजन ने इस परीक्षा में 246वीं रैंक हासिल की है.

Rank of Manish Niranjan of Latehar in UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT
लातेहार के मनीष निरंजन ने हासिल की 246वीं रैंक
author img

By

Published : May 30, 2022, 6:12 PM IST

Updated : May 30, 2022, 6:57 PM IST

लातेहारः लातेहार जिला मुख्यालय के बानपुर मोहल्ला निवासी छोटे से व्यवसायी निरंजन अग्रवाल के पुत्र मनीष कुमार ने कठिन परिश्रम और लगन की बदौलत यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में भी अपनी जगह बरकरार रखी है. अब ट्रेनिंग के बाद मनीष देश का राजकाज चलाएगा. मनीष की सफलता से पूरा लातेहार गौरवान्वित है. मनीष की सफलता की जानकारी मिलने के बाद उसके शुभचिंतक उसके घर आकर परिवार वालों को बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-UPSC RESULT 2021: झारखंड से सात चयनित, श्रुति राजलक्ष्मी ने हासिल की 25वीं रैंक

बता दें कि मनीष कुमार लातेहार के छोटे से मनिहारी व्यवसायी निरंजन अग्रवाल के छोटे बेटे हैं. मनीष शुरुआत से ही मेधावी थे तो पिता ने भी उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने की ठान ली थी. छोटे से व्यवसाई होने के बावजूद उन्होंने मनीष को यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा. लगभग 4 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद इस वर्ष मनीष कुमार ने सफलता हासिल कर ली और यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 246 वीं रैंक हासिल की है.

मनीष निरंजन के परिजनों के बयान
बधाई देने वालों का तांताः मनीष की सफलता से उसके परिवार के लोग काफी खुश हैं. मनीष के पिता निरंजन अग्रवाल का कहना है यूपीएससी सीएसई पास कर मनीष ने हम लोगों के साथ पूरे लातेहार जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को कभी हार नहीं माननी चाहिए. दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता. वहीं मनीष के बड़े भाई मुकुल अग्रवाल ने कहा कि आज दोपहर में मनीष ने फोन कर घर वालों को जानकारी दी कि उसका सिलेक्शन हो गया है. उन्होंने कहा कि मनीष की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. बड़ी संख्या में शुभचिंतक घर आकर बधाई दे रहे हैं. वही मनीष की मां किरण देवी ने कहा कि उन्हें विश्वास तो था कि मनीष कुछ ना कुछ अच्छा जरूर करेगा और इसके लिए वह लगातार भगवान से प्रार्थना भी करती थीं. मनीष के मेहनत और उनकी प्रार्थना रंग लाई है. लातेहार मेन रोड पर छोटी सी दुकानः मनीष के पिता निरंजन अग्रवाल की लातेहार मेन रोड पर छोटी सी दुकान है. इनका मुख्य व्यवसाय चूड़ी और मनिहारी से संबंधित सामान बिक्री का है. छोटा सा व्यवसाय होने के बावजूद इन्होंने अपने बच्चों को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी का परिणाम है कि आज उनके छोटे बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे लातेहार को गौरवान्वित कर दिया है.

लातेहारः लातेहार जिला मुख्यालय के बानपुर मोहल्ला निवासी छोटे से व्यवसायी निरंजन अग्रवाल के पुत्र मनीष कुमार ने कठिन परिश्रम और लगन की बदौलत यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में भी अपनी जगह बरकरार रखी है. अब ट्रेनिंग के बाद मनीष देश का राजकाज चलाएगा. मनीष की सफलता से पूरा लातेहार गौरवान्वित है. मनीष की सफलता की जानकारी मिलने के बाद उसके शुभचिंतक उसके घर आकर परिवार वालों को बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-UPSC RESULT 2021: झारखंड से सात चयनित, श्रुति राजलक्ष्मी ने हासिल की 25वीं रैंक

बता दें कि मनीष कुमार लातेहार के छोटे से मनिहारी व्यवसायी निरंजन अग्रवाल के छोटे बेटे हैं. मनीष शुरुआत से ही मेधावी थे तो पिता ने भी उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने की ठान ली थी. छोटे से व्यवसाई होने के बावजूद उन्होंने मनीष को यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा. लगभग 4 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद इस वर्ष मनीष कुमार ने सफलता हासिल कर ली और यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 246 वीं रैंक हासिल की है.

मनीष निरंजन के परिजनों के बयान
बधाई देने वालों का तांताः मनीष की सफलता से उसके परिवार के लोग काफी खुश हैं. मनीष के पिता निरंजन अग्रवाल का कहना है यूपीएससी सीएसई पास कर मनीष ने हम लोगों के साथ पूरे लातेहार जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को कभी हार नहीं माननी चाहिए. दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता. वहीं मनीष के बड़े भाई मुकुल अग्रवाल ने कहा कि आज दोपहर में मनीष ने फोन कर घर वालों को जानकारी दी कि उसका सिलेक्शन हो गया है. उन्होंने कहा कि मनीष की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. बड़ी संख्या में शुभचिंतक घर आकर बधाई दे रहे हैं. वही मनीष की मां किरण देवी ने कहा कि उन्हें विश्वास तो था कि मनीष कुछ ना कुछ अच्छा जरूर करेगा और इसके लिए वह लगातार भगवान से प्रार्थना भी करती थीं. मनीष के मेहनत और उनकी प्रार्थना रंग लाई है. लातेहार मेन रोड पर छोटी सी दुकानः मनीष के पिता निरंजन अग्रवाल की लातेहार मेन रोड पर छोटी सी दुकान है. इनका मुख्य व्यवसाय चूड़ी और मनिहारी से संबंधित सामान बिक्री का है. छोटा सा व्यवसाय होने के बावजूद इन्होंने अपने बच्चों को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी का परिणाम है कि आज उनके छोटे बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे लातेहार को गौरवान्वित कर दिया है.
Last Updated : May 30, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.