लातेहार: रेलवे के सभी जोन स्तर पर होने वाले यूनियन के चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को बरवाडीह में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लॉयज यूनियन, ऑल इंडिया गार्ड एसोसिएशन और रेलवे ट्रैक की संयुक्त सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सभी यूनियन, केंदीय और जोन स्तर के नेताओं ने शिरकत की.
रेलवे के निजीकरण का विरोध
यूनियन की संयुक्त सभा के दौरान नेताओं ने रेलवे के निजीकरण किये जाने और न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में बेचे जाने का आरोप लगाते हुए रेलवे कामगारों को संगठित होकर आंदोलन करने का आह्वान किया.
यूनियन चुनाव की तैयारी
इस दौरान आगामी चुनाव में रेल यूनियन आरकेटीए हाजीपुर रेलवे जोन के नेता प्रवीण कुमार ने अपनी संगठन के केंद्रीय नेताओं पर गलत तरीके से यूनियन के चुनाव में आरकेटीए का समर्थन मेंस कांग्रेस को देने की घोषणा करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ऐसा तब किया गया जब यूनियन ने एक तिहाई बहुमत से फैसला लिया था कि हाजीपुर जोन के आरकेटीए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लॉय यूनियन को समर्थन दिया जाएगा.