लातेहार: जिले में लातेहार थाना क्षेत्र के रिचूघूटा और चेतर रेलवे स्टेशन के बीच पुलिस के जवान अजय गोप का शव गुरुवार को बरामद हुआ. मृत जवान गुमला जिले के पालकोट का रहने वाला था. वर्तमान में यह लोहरदगा जिले के मसूरिया पुलिस पिकेट में पदस्थापित था. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. छानबीन के बाद पता चला कि उक्त शव लोहरदगा पुलिस के जवान अजय गोप का है. उसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन आरंभ कर दी.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: नक्सली पियून बिरहोर गिरफ्तार, कई जिलों में था सक्रिय
वहीं, मृतक के जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में लातेहार के इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा है. फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है .पोस्टमार्टम के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार उक्त जवान सुबह 7:30 बजे से ही मसूरिया पुलिस पिकेट से लापता था. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि उक्त जवान का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. घटनास्थल मसूरिया पुलिस पिकेट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.