रांची: अमित शाह के तमाड़ में मंत्री के हत्या के आरोपी के लिए चुनाव प्रचार किया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने तमाड़ विधानसभा सीट से NDA की ओर से जदयू उम्मीदवार गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के लिए प्रचार किया था. झामुमो ने कहा कि एक मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के आरोपी व्यक्ति के लिए गृहमंत्री का चुनावी सभाएं करना ठीक नहीं है.
झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने सवाल किया कि हत्या जैसी जघन्य अपराध के आरोपी व्यक्ति के लिए गृहमंत्री द्वारा चुनावी सभाएं करना कितना जायज है. सुप्रियो भट्टचार्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी सभाओं में किए जा रहे नफरती शब्दों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग क्यों चुप बैठा है, यह बड़ा सवाल है.
सेना की जमीन हथियाने के आरोपी से वित्त मंत्री मिलती हैं, हत्या आरोपी के लिए प्रचार गृहमंत्री करते हैं- सुप्रियो
झामुमो नेता ने कहा कि मंत्री रहते जिस रमेश सिंह मुंडा की हत्या में तमाड़ विधानसभा के पूर्व विधायक राजा पीटर NIA के चार्जशीटेड और जांच के दायरे में हैं. उसके लिए अपना और अपनी पार्टी का समर्थन देने गृहमंत्री तमाड़ गए थे, इससे पहले भी सेना का जमीन हड़पने का आरोपी विष्णु अग्रवाल का भी वित्त मंत्री के साथ फोटो सार्वजनिक हुआ था. यह सब भाजपा की फिक्सिंग है.
झामुमो नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभाओं और रोड शो की आड़ में ATC द्वारा हमारे स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए बंधक बनाया जाता है, पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन तो आज भी घाटशिला में ऐसा ही हुआ. झामुमो नेता ने कहा कि कल रोड शो के लिए रांची को मानो अरेस्ट कर दिया गया.
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि पीएम की भाषा में देश की संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. उन्होंने अमित शाह के द्वारा चम्पाई सोरेन के अपमान का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनावी मंच पर सार्वजनिक रूप से चम्पाई सोरेन को अमित शाह ने अपमानित किया वह दुखद है और कोल्हान की जनता इसका हिसाब लेगी. हेमन्त-कल्पना उन्हें चम्पाई चाचा कहते हैं, बाकी सभी भी उन्हें चम्पाई दा ही कहते हैं, लेकिन अमित शाह का लहजा ठीक नहीं था, जनता इसका हिसाब लेगी.
सड़कों से धार्मिक भावनाएं भड़कायी जा रही हैं चुनाव आयोग चुप है
झामुमो नेता ने कहा कि पीएम कहते हैं एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे यह बात आज समझ में आया है. हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे. डरा धमका कर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. सुप्रियो ने कहा कि 43 में से 38 सीटों पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. NDA या भाजपा डबल डिजिट में नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: तमाड़ में गरजे अमित शाह, कहा- 370 हटाने की मांग कर रहे राहुल बाबा