लातेहार: देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि सोमवार को पूरा देश मना रहा है. आज ही के दिन 27 जुलाई 2015 को शिलॉन्ग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर कलाम का निधन हुआ था.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि की मौके पर जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बालक उच्च विद्यालय परिसर में ‘अपना अधिकार, अपना सम्मान मंच’ की ओर से स्थापित मिसाइल मैन की प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मंच के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान के शिक्षक समेत अन्य कर्मी, विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठन से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति को याद किया और उनके जीवनकाल में देश को मिले अहम सफलता को स्मरण किया. वहीं, प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा यूथ, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने भी एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
देश के कई राजनेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
मिसाइल मैन और देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को शिलॉन्ग में लेक्चर देते वक्त दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. कलाम भले ही देश की सर्वोच्च संवैधानिक कुर्सी पर विराजमान रहे, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन सादगी के साथ जीया, यही उनकी सबसे बड़ी खासियत थी. देश के महान व्यक्ति और राजनेता रहे अब्दुल कलाम को पूरा देश आज उनके पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. आम लोगों से लेकर कई नामी हस्तियों ने कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कर मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जनजातिय मामलों के मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी है.