लातेहार: जिले के कस्तूरबा गांधी अंशकालिक शिक्षक संघ से मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान संघ के माध्यम से अंशकालिक शिक्षकों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग पत्र सौंपने का काम किया. मांग पत्र के माध्यम से अंशकालिक शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि है कि सभी अंशकालिक शिक्षकों को संविदा कर्मी घोषित करने के साथ-साथ उचित मानदेय सरकार के दिया जाए. ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से कर सके.
यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
विधायक रामचंद्र सिंह ने भी अंशकालिक शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए जल्द ही राज्य के शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने की बात कही.साथ ही यह भी कहा कि सभी शिक्षक झारखंड के हैं और झारखंड में उनको सम्मान मिलना जरूरी है. इस लिहाज से पहली प्राथमिकता होगी कि सभी अंशकालिक शिक्षकों को संविदा कर्मी का दर्जा दिलाया जाए. साथ ही साथ उन्हें उचित मानदेय भी सरकार के माध्यम से मिले.