लातेहार: झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना (जेटीडीएस) के तहत इस साल जिले के बरवाडीह प्रखंड के 5 पंचायत के किसानों को लाइन विधि से धान की रोपाई कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. यह जागरूकता अभियान भारतीय लोक कल्याण संस्था के सहयोग से हो रहा है.
यह खेती 1399 एकड़ भूमी पर हो रहा है, जिसमें बरवाडीह प्रखंड के मंगरा और छिपादोहर पंचायत में किसान सेवा केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां किसानों को समिति के माध्यम से कृषि कार्य में इस्तेमाल आने वाले सभी तरह के उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसका फायदा किसानों को लगातार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-कारगिल युद्ध में पलामू के वीर जवान जीएन पांडेय ने बरसाए थे गोले, दुश्मनों को चटाई थी धूल
जानकारों की मानें तो लाइन विधि से धान की रोपाई कराना बेहद ही आसान और फायदेमंद है. यह पैदावार दोगुनी करने में लाभदायक साबित होता है. इसमें चयनित किसानों को संस्था के माध्यम से धान की खेती के लिए खाद उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही बेहतर पैदावार के लिए कृषि वैज्ञानिक परामर्श भी देते हैं, जिससे किसान काफी खुश हैं और खुद को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हुए हैं.