लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरवाडीह पुलिस पिकेट के पास कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से निजी सुरक्षा गार्ड फिरागी गंजू की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर कोयला परिवहन को रोक दिया.
फिरागी बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित गोलीताड़ में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में दैनिक भोगी गार्ड के रूप में कार्यरत था. वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ ड्यूटी करने जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मजदूर घटनास्थल पर जमा हो गए और इस रास्ते पर जाम लगाते हुए कोयला परिवहन रोक दिया. लोगों का कहना था कि कोलियरी प्रबंधन घटनास्थल पर आए और मृतक के परिजनों को नौकरी के अलावा उचित मुआवजा तथा मृतक के बच्चों को शिक्षा की पूरी व्यवस्था करें. इसके बाद ही जाम हटाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-नया साल में नई सेवा देने की तैयारी में जुटा डाक विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर की होगी शुरुआत
नाबालिग चला रहा था ट्रक
घटना का चश्मदीद सूरज गंजू ने बताया कि कोयला लदा ट्रक एक नाबालिग चालक चला रहा था. वहीं स्थानीय मजदूर महेंद्र गंजू ने कहा कि वे लोग प्रशासन से कोई बात नहीं करेंगे. सीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर आएं और सरकारी नौकरी के साथ-साथ उचित मुआवजा दें. तभी इस पथ पर कोयला का परिवहन होने दिया जाएगा.