लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकनी कोलियरी के निकट एनएच 75 पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक सुनील यादव की मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य 14 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज लातेहार सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दो भागों में बंट गई मालगाड़ी
दरअसल लातेहार सदर प्रखंड के भूसूर गांव निवासी सुनील यादव अपने मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने सिकनी कोलियरी के आगे स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था. उसके साथ मोटरसाइकिल में एक 14 वर्षीय लड़का भी बैठा था. इसी दौरान अचानक एनएच 75 पर सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले ली. जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल चला रहे सुनील यादव की मौत हो गई. वही साथ में बैठा लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने किया वाहन को जब्त
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद से परिजनों का बुरा हाल है. घटना की जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में भुसूर गांव के लोग लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्हें बताया गया कि युवक सुनील की मौत हो गई है. उसके बाद परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.