लातेहारः नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. छठे वर्ग में नामांकन के लिए इस लिंक के जरिए https://www.netarhatvidyalaya.com/netar/ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए नेतरहाट स्कूल समिति के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- JAC 10th Result 2020: नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने मचाई धूम, मनीष कटियार बने स्टेट टॉपर
आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तक
प्रवेश प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 20 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद जिला स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न 20 अंकों के लिए हिंदी, गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और मानसिक क्षमता पर आधारित होंगे. मानसिक क्षमता के प्रश्न केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. प्रवेश परीक्षा 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रवेश के लिए छात्रों की अंतिम सूची प्रवेश परीक्षा के बाद तैयार की जाएगी. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
इन तारीखों का याद कर लें
आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 20 नवंबर 2021
प्रवेश परीक्षा: 5 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करेंः https://www.netarhatvidyalaya.com/netar/
प्रवेश के लिए पात्रता
छात्र झारखंड का निवासी होना चाहिए.
छात्र की उम्र 1 अगस्त 2021 को 10-12 साल के बीच होनी चाहिए.
छात्र को झारखंड के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 पास होना चाहिए.