ETV Bharat / state

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर समेत 3 खूंखार उग्रवादी गिरफ्तार, AK-47 बरामद

लातेहार पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन (TSPC Maoist organization) के सब जोनल कमांडर विराज गंझू समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. विराज उग्रवादियों के टेक्निकल सेल का हेड था.

Naxalite Viraj Ganjhu arrested in Latehar
Naxalite Viraj Ganjhu arrested in Latehar
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:17 PM IST

लातेहार: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीएसपीसी उग्रवादी संगठन (TSPC Maoist organization) के सब जोनल कमांडर विराज गंझू समेत तीन खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया (Naxalite Viraj Ganjhu arrested) है. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक देसी रिवाल्वर समेत 87 जिंदा गोली बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर विराज गंझू (कारीमाडर, चतरा), नथुनी सिंह (उरांव टोली मनिका) और विजय भुइयां (रूद बालूमाथ) शामिल है. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर विराज उग्रवादियों के टेक्निकल सेल का हेड था.

ये भी पढ़ें- चतरा में नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचा गया टीएसपीसी का एरिया कमांडर

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के उग्रवादी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादीरी जंगल में जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की गई. इस अभियान में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सब जोनल कमांडर विराज गंझू, एरिया कमांडर नथुनी सिंह और विजय भुईयां को धर दबोचा. हालांकि अन्य उग्रवादी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड एके-47 राइफल, देसी रिवाल्वर समेत 87 गोली व अन्य सामान बरामद किए.

लातेहार एसपी अंजनी अंजन

टेक्निकल सेल का मास्टर माइंड है विराज: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सब जोनल कमांडर विराज टेक्निकल सेल का मास्टरमाइंड है. टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के लिए रंगदारी मांगने के लिए जिस तकनीक से लोगों को फोन किया जाता था. उसका मास्टरमाइंड विराज ही है. विराज विगत 13 वर्षों से उग्रवादी संगठन के सदस्य के रूप में काम करता रहा है. यह नेपाल समेत अन्य जगहों में जाकर उग्रवादी गतिविधियों का ट्रेनिंग ले चुका है. इस इलाके में भी विराज ने कई उग्रवादियों को टेक्निकल जानकारी दी है.

अमन साहू और अमन श्रीवास्तव गिरोह के साथ था संबंध: एसपी ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सीधा संपर्क अपराधी अमन साहू गिरोह और अमन श्रीवास्तव गिरोह के साथ है. एसपी ने बताया कि तीनों एक दूसरे के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. पूछताछ के दौरान विराज ने बताया कि अमन श्रीवास्तव और अमन साहू गिरोह के लिए भी वह टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में काम करता था.

आतंक बना था विराज और नथुनी: उग्रवादी विराज और नथुनी पूरे इलाके के लिए आतंक बना हुआ था. दोनों लातेहार जिले के अलावे चतरा समेत अन्य जिलों में भी सक्रिय थे और अपराधियों के साथ मिलकर हिंसक घंटना को आंजाम देते थे.

छापामारी में इनकी भूमिका रही सराहनीय: उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी में डीएसपी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी शुभम गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आगे की तफ्तीश जारी रखी है. जल्द ही पुलिस कुछ बड़ी सफलता हासिल कर सकेगी.

लातेहार: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीएसपीसी उग्रवादी संगठन (TSPC Maoist organization) के सब जोनल कमांडर विराज गंझू समेत तीन खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया (Naxalite Viraj Ganjhu arrested) है. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक देसी रिवाल्वर समेत 87 जिंदा गोली बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर विराज गंझू (कारीमाडर, चतरा), नथुनी सिंह (उरांव टोली मनिका) और विजय भुइयां (रूद बालूमाथ) शामिल है. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर विराज उग्रवादियों के टेक्निकल सेल का हेड था.

ये भी पढ़ें- चतरा में नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचा गया टीएसपीसी का एरिया कमांडर

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के उग्रवादी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादीरी जंगल में जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की गई. इस अभियान में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सब जोनल कमांडर विराज गंझू, एरिया कमांडर नथुनी सिंह और विजय भुईयां को धर दबोचा. हालांकि अन्य उग्रवादी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड एके-47 राइफल, देसी रिवाल्वर समेत 87 गोली व अन्य सामान बरामद किए.

लातेहार एसपी अंजनी अंजन

टेक्निकल सेल का मास्टर माइंड है विराज: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सब जोनल कमांडर विराज टेक्निकल सेल का मास्टरमाइंड है. टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के लिए रंगदारी मांगने के लिए जिस तकनीक से लोगों को फोन किया जाता था. उसका मास्टरमाइंड विराज ही है. विराज विगत 13 वर्षों से उग्रवादी संगठन के सदस्य के रूप में काम करता रहा है. यह नेपाल समेत अन्य जगहों में जाकर उग्रवादी गतिविधियों का ट्रेनिंग ले चुका है. इस इलाके में भी विराज ने कई उग्रवादियों को टेक्निकल जानकारी दी है.

अमन साहू और अमन श्रीवास्तव गिरोह के साथ था संबंध: एसपी ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सीधा संपर्क अपराधी अमन साहू गिरोह और अमन श्रीवास्तव गिरोह के साथ है. एसपी ने बताया कि तीनों एक दूसरे के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. पूछताछ के दौरान विराज ने बताया कि अमन श्रीवास्तव और अमन साहू गिरोह के लिए भी वह टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में काम करता था.

आतंक बना था विराज और नथुनी: उग्रवादी विराज और नथुनी पूरे इलाके के लिए आतंक बना हुआ था. दोनों लातेहार जिले के अलावे चतरा समेत अन्य जिलों में भी सक्रिय थे और अपराधियों के साथ मिलकर हिंसक घंटना को आंजाम देते थे.

छापामारी में इनकी भूमिका रही सराहनीय: उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी में डीएसपी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी शुभम गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आगे की तफ्तीश जारी रखी है. जल्द ही पुलिस कुछ बड़ी सफलता हासिल कर सकेगी.

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.