लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडीहा गांव के ढेकीकुट्टा टोला में आदिम जनजाति युवक अजीत परहिया की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटना स्तर पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. आशंका जताई जा रही है कि यह प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या हुई है.
ये भी पढ़ें: प्रेमी की माता पर चाकू से हमला, हमलावर की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध
अजीत परहिया ढेकीकुट्टा गांव में स्थित अपने आवास में कुछ दिनों से अकेले रह रहा था. उसके पिता और भाई भट्ठा में काम करने बाहर गए थे. सोमवार की रात वह अपनी चचेरी बहन के घर खाना खाने के बाद वापस अपने घर जाकर सो गया था. मंगलवार को काफी देर तक जब वह घर से बाहर नहीं निकला तो कुछ लोग उसे देखने उसके घर गए. लोगों ने देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला था और अजीत मृत अवस्था में खून से लतपथ पड़ा हुआ था. अजीत की हत्या की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना असर पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इसके बाद डीएसपी दिलू लोहरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना सर पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका: इधर, इस संबंध में पूछने पर डीएसपी दिलू लोहरा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में जो भी शामिल होंगे पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर देगी.
युवक की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल: युवक की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोग अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा मामले को लेकर ग्रामीणों से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है.