लातेहार: जिले के गारू थाना क्षेत्र के दलदलिया गांव में अज्ञात लोगों ने वृद्ध दंपति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि शनिवार को लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के दलदलिया गांव में रहने वाले अधिकांश लोगों के घर के बाहर का दरवाजा बंद था. लोग सुबह उठकर दरवाजा खोलने लगे तो पता चला कि किसी ने बाहर से उनके घरों को बंद कर दिया है. काफी प्रयास के बाद ग्रामीण घर से बाहर आए. इसी दौरान ग्रामीण जब दलदलिया के आंगनबाड़ी केंद्र की ओर गए तो वहां गांव के ही रहने वाले चरकू भुइयां और उसकी पत्नी एतवारिया देवी का शव पड़ा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो कार सवार ने 2 जवानों को रौंद डाला, 1 की मौत, एक घायल
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गारू पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस संबंध में मृतक के पड़ोसी सुरेंद्र उरांव ने कहा कि रात को ही किसी ने सभी लोगों के घरों में बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. घटना के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है. चौकीदार महेंद्र ने कहा कि शव को देखने से स्पष्ट लग रहा था कि किसी ने वृद्ध दंपति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है.