लातेहार: झारखंड राज्य के गरीब किसान भी उन्नत खेती कर सके, इसके लिए झारखंड सरकार अनुदानित मूल्य पर गरीब किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध करा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राज्य के कृषि और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने लातेहार पहुंचकर 10 किसानों के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार गरीब किसानों को उन्नत खेती के लिए हर संभव मदद देगी.
यह भी पढ़ें: झारखंड में दूध पर पशुपालकों को तीन रुपए प्रति लीटर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, कृषि मंत्री ने की घोषणा
दरअसल, झारखंड सरकार के द्वारा राज्य में कृषि को बढ़ावा देने को लेकर एक योजना बनाई गई है. जिसके तहत गरीब और प्रगतिशील किसानों को अनुदानित मूल्य पर ट्रैक्टर और अन्य अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जाना है. इसी कड़ी में लातेहार जिले के 10 प्रगतिशील किसानों को आधुनिक खेती के लिए मिनी ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया. प्रगतिशील किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराते हुए राज्य के कृषि एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के किसानों को हर प्रकार से मदद देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. यदि किसान खुशहाल होंगे तो झारखंड प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.
किसानों को अब देंगे बड़ा ट्रैक्टर: कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक योजना लाने जा रही है. जिसके तहत अब किसानों को मिनी ट्रैक्टर के बदले बड़ा ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि बड़ा ट्रैक्टर उपलब्ध होने से किसानों को काफी लाभ होगा और वह और भी बेहतर खेती कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना को लगभग मंजूरी दे ही दी है. बहुत जल्द इसे धरातल पर भी उतार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों के अलावे पशुपालकों को भी बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है. पशुपालकों को अनुदानित मूल्य पर दुधारू पशु भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. वहीं झारखंड राज्य दूध उत्पादन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनेगा.
सरकार जनहित में हर प्रयास करने को तैयार: कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार आम जनता के हित के लिए हर प्रयास करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान जिस प्रकार झारखंड सरकार अपने नागरिकों को घर वापसी करने के प्रति संकल्पित दिखी, वह किसी भी दूसरे राज्य के सरकारों के लिए प्रेरणा बन गया था. कोरोना की विकट स्थितियों में भी झारखंड सरकार ने आम लोगों के हित के लिए लगातार काम जारी रखा. अब जब कोरोनाकाल समाप्त हो गया तो सरकार ने जनहित के कार्यों को और भी तेज कर दिया है.
उपायुक्त तथा विधायकों ने भी किया किसानों को संबोधित: मौके पर उपायुक्त हिमांशु मोहन ने किसानों को सलाह दी कि खेती में बेहतर मुनाफे के लिए ऑर्गेनाइज तरीके से खेती करें. वहीं विधायक बैद्यनाथ राम और विधायक रामचंद्र सिंह ने भी किसानों को संबोधित कर हर संभव मदद देने की बात कही. कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव समेत कई लोग उपस्थित थे.