पलामूः पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एसआईटी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. गैंगवार के मामले में एक बड़े डॉन को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पांच जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में कोयलांचल के कुख्यात डॉन भरत पांडेय और दीपक साव की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गैंगवार में जारी है एसआईटी की कार्रवाई
इस मामले में पलामू पुलिस ने एसआईटी गठित की थी. गैंगवार के तार कोयलांचल के कुख्यात विकास तिवारी गिरोह से जुड़े हैं. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ के निशि पांडेय और निशांत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
कई संदिग्धों के बैंक खाते खंगाले गए
इस संबंध में चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में अनुसंधान जारी है. एक बड़े अपराधी को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ करेगी. पुलिस ने गैंगवार से जुड़े कई संदिग्धों के बैंक खाते का भी डिटेल निकाला है.
जांच में पुलिस को मिली है अहम जानकारी
बैंक खातों से भी पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. पलामू में गैंगवार में मारे गए भरत और दीपक पर कोयलांचल में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. दोनों पलामू में डेढ़ महीने से पनाह लिए हुए थे. इसी क्रम में दोनों की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-