ETV Bharat / state

विधिक जागरूकता सशक्तिकरण शिविर, 45 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:35 PM IST

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लातेहार के विभिन्न प्रखंड परिसरों में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम लातेहार सदर प्रखंड में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ऋषिकेष कुमार और डीसी अबु इमरान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Legal awareness empowerment camp organized in Latehar
विधिक जागरूकता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

लातेहार: जिला के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित की गई. इस शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी दी गई, साथ ही लाभुकों के बीच करीब 45 करोड़ 38 लाख रुपए की परिसंपत्ति भी वितरित की गई.

जागरुकता शिविर का आयोजन

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लातेहार के विभिन्न प्रखंड परिसरों में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम लातेहार सदर प्रखंड में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ऋषिकेष कुमार और डीसी अबु इमरान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेष कुमार ने कहा कि संविधान में प्रदत्त सभी अधिकार लोगों को दिलाना न्यायपालिका का कर्तव्य है. विधिक सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर के आयोजन का उदेश्य है कि लोगों को कानूनी न्याय के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक न्याय भी दिलाई जाए. सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इस उदेश्य के लिए जिला प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है. न्यायपालिका अब यह सीधे आमजनों से जुड़ कर उनको हक दिलाने का कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-हफीजुल को मंत्री बनाकर CM हेमंत ने डर का परिचय दिया, उनको पता है कि उपचुनाव हारेगा JMM: दीपक प्रकाश

लाभुक वंचित

डीसी अबु इमरान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से कोई भी लाभुक वंचित नहीं होगा. जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को लेकर पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने बताया कि आज जिला के सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत 2 लाख 22 हजार 301 लाभुकों के बीच 45 करोड़ 38 लाख 30 हजार 769 राशि की लागत से परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है.

45 करोड़ 38 लाख रुपए की परिसंपत्ति वितरित
लातेहार में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऋषिकेष कुमार और उपायुक्त अबु इमरान की ओर से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियोें का वितरण किया गया. इस दौरान संबंधित विभागों से कार्यक्रम स्थल पर सांकेतिक रूप से दो-दो लाभुकों को परिसंपत्ति दी गई. शेष लाभुकों को योजना का लाभ होम डिलीवरी के तहत दिया गया. कुल 45 करोड़ 38 लाख 30 हजार 769 रुपए की राशि की परिसंपत्ति वितरित की गई.

लातेहार: जिला के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित की गई. इस शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी दी गई, साथ ही लाभुकों के बीच करीब 45 करोड़ 38 लाख रुपए की परिसंपत्ति भी वितरित की गई.

जागरुकता शिविर का आयोजन

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लातेहार के विभिन्न प्रखंड परिसरों में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम लातेहार सदर प्रखंड में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ऋषिकेष कुमार और डीसी अबु इमरान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेष कुमार ने कहा कि संविधान में प्रदत्त सभी अधिकार लोगों को दिलाना न्यायपालिका का कर्तव्य है. विधिक सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर के आयोजन का उदेश्य है कि लोगों को कानूनी न्याय के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक न्याय भी दिलाई जाए. सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इस उदेश्य के लिए जिला प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है. न्यायपालिका अब यह सीधे आमजनों से जुड़ कर उनको हक दिलाने का कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-हफीजुल को मंत्री बनाकर CM हेमंत ने डर का परिचय दिया, उनको पता है कि उपचुनाव हारेगा JMM: दीपक प्रकाश

लाभुक वंचित

डीसी अबु इमरान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से कोई भी लाभुक वंचित नहीं होगा. जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को लेकर पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने बताया कि आज जिला के सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत 2 लाख 22 हजार 301 लाभुकों के बीच 45 करोड़ 38 लाख 30 हजार 769 राशि की लागत से परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है.

45 करोड़ 38 लाख रुपए की परिसंपत्ति वितरित
लातेहार में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऋषिकेष कुमार और उपायुक्त अबु इमरान की ओर से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियोें का वितरण किया गया. इस दौरान संबंधित विभागों से कार्यक्रम स्थल पर सांकेतिक रूप से दो-दो लाभुकों को परिसंपत्ति दी गई. शेष लाभुकों को योजना का लाभ होम डिलीवरी के तहत दिया गया. कुल 45 करोड़ 38 लाख 30 हजार 769 रुपए की राशि की परिसंपत्ति वितरित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.