ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने चार जेजेएमपी नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी के पैसे और हथियार बरामद

police arrested four JJMP Naxalites. लातेहार पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चारों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय नक्सली हैं. पुलिस ने इन्हें छिपादोहर थाना क्षेत्र में पकड़ा है.

Latehar police arrested four JJMP Naxalites
Latehar police arrested four JJMP Naxalites
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 6:48 PM IST

लातेहारः एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर छिपादोहर थाना क्षेत्र से जेजेएमपी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लेवी के पैसे और हथियार भी बरामद किए हैं.

चार नक्सली गिरफ्तारः दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के हंसराज टोला में कुछ अपराधी लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखकर अपराधी वहां से भागने लगे परंतु पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के बाद उनके पास से नगद 71 हजार रुपए तथा एक देसी बंदूक बरामद हुआ. पुलिस ने जब गिरफ्तार उग्रवादियों की छानबीन की तो पता चला कि चारों अपराधी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय नक्सली हैं.

लेवी वसूल ने आए थे नक्सलीः मामले की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो चार नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ गए. जबकि दो नक्सली भागने में कामयाब हो गए. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में श्यामदेव सिंह, रामसुंदर उरांव, अख्तर अंसारी और लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं. सभी लातेहार के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग लेवी वसूलने क्षेत्र में आए थे. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों का मुख्य कार्य लेवी वसूलना और जमीन पर अवैध कब्जा करना है. छिपादोहर में भी जमीन पर अवैध कब्जा करने आए थे. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहारः एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर छिपादोहर थाना क्षेत्र से जेजेएमपी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लेवी के पैसे और हथियार भी बरामद किए हैं.

चार नक्सली गिरफ्तारः दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के हंसराज टोला में कुछ अपराधी लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखकर अपराधी वहां से भागने लगे परंतु पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के बाद उनके पास से नगद 71 हजार रुपए तथा एक देसी बंदूक बरामद हुआ. पुलिस ने जब गिरफ्तार उग्रवादियों की छानबीन की तो पता चला कि चारों अपराधी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय नक्सली हैं.

लेवी वसूल ने आए थे नक्सलीः मामले की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो चार नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ गए. जबकि दो नक्सली भागने में कामयाब हो गए. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में श्यामदेव सिंह, रामसुंदर उरांव, अख्तर अंसारी और लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं. सभी लातेहार के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग लेवी वसूलने क्षेत्र में आए थे. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों का मुख्य कार्य लेवी वसूलना और जमीन पर अवैध कब्जा करना है. छिपादोहर में भी जमीन पर अवैध कब्जा करने आए थे. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

नक्सली संगठन जेजेएमपी के पास मौजूद हैं 30 से अधिक एके 47, कहां से पहुंचे ये आधुनिक हथियार!

मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला नक्सली गिरफ्तार, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

नक्सली संगठन जेजेएमपी ने जारी किया पत्र, कहा- गढ़वा में पुलिस मुठभेड़ में JJMP शामिल नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.