लातेहार: जिले के चंदवा पुलिस पर दबंगई करने और एक ग्रामीण को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. इसे लेकर सोमवार रात चंदवा थाना के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की.
दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग
लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव निवासी सुरेंद्र साहू को पुलिस ने थाना में पूछताछ के बहाने बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के कारण ग्रामीण सुरेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी जब पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो वे लोग सोमवार की रात चंदवा थाना पहुंचे और थाना के सामने हंगामा शुरू कर दिया.
लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने सुरेंद्र साहू को हिरासत से मुक्त कर दिया. इस दौरान सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ जमकर मारपीट की है, जिससे आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढ़ें-10 महीनों में नहीं हुआ जनता का कोई भी काम, दुमका-बेरमो उपचुनाव सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण: अर्जुन मुंडा
नक्सली के खिलाफ गवाही देने का बना रहे थे दबाव
सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस उस पर नक्सली रवींद्र गंजू के खिलाफ गवाही देने का दबाव बना रही थी. जब वह पुलिस के मुताबिक गवाही नहीं दिया तो पुलिस ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहींं पुलिस उसे एनकाउंटर करने की भी धमकी दे रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि उसे रवींद्र गंजू का साथी बताकर एनकाउंटर कर दिया जाएगा. सुरेंद्र साहू ने बताया कि उसे 5 दिनों से पुलिस हिरासत में लेकर टॉर्चर कर रही थी और दबाव बना रही थी कि वह पुलिस के मुताबिक कोर्ट में गवाही दे.