लातेहार: रविवार की देर शाम बीजेपी के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की अज्ञात अपराधियों के गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आज सुबह बरवाडीह के लोगों का गुस्सा उफान पर था, जहां लोगों ने जयवर्धन सिंह की हत्या के विरोध में सुबह से सड़क पर उतर कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराते हुए वाहनों का परिचालन भी पूरी तरीके से बंद करा दिया.
इस दौरान लोगों ने थाना गेट के सामने धरने पर बैठकर पूरे प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की. इतना ही नहीं दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के साथ-साथ जयवर्धन सिंह के परिवार को व्यापक सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें-मिलिए धोनी के खास दोस्तों से, इनमें बसती है माही की जान
वहीं, लोगों का विरोध प्रदर्शन देख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ और सर्किल इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और मामले में लोगों को समझाते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन के साथ-साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी, निर्दोष लोगों को छोड़ने और परिवार के सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लगभग 2 घंटे से अधिक चले प्रदर्शन को समाप्त कराया गया.