ETV Bharat / state

लातेहार: डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में मौत, परिजनों को घटना पर शक - जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में मौत

लातेहार के डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की संदेहास्पद स्थिति में चंडीगढ़ में मौत हो गई. जवान की मौत की खबर मिलने के बाद से उनके परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों को सूचना दी गई है कि जवान मनोज कुजूर ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मृतक जवान के परिजनों को इस पर संदेह है.

लातेहार: डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में मौत
Latehar jawan Manoj Kujur died in Chandigarh
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:36 PM IST

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के पूरु खुर्द गांव निवासी डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. जवान की मौत की खबर मिलने के बाद से उसके परिजनों का बुराहाल है. परिजनों को सूचना दी गई है कि जवान मनोज कुजूर ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मृतक जवान के परिजनों को इस पर शक है. परिजनों का कहना है कि मनोज काफी बहादुर था. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है.

मृतक जवान के परिजन

आत्महत्या करने वाला इंसान नहीं था मनोज

दरअसल मनोज कुजुर की मौत 3 दिन पहले ड्यूटी के दौरान गोली लगने से हो गई है. जानकारी के अनुसार मनोज आर्मी से रिटायर होने के बाद डिफेंस सप्लाई कोर ज्वाइन किए थे. वह चंडीगढ़ स्थित केंद्र में संतरी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान रात 9:30 बजे उसे गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टया पूरे मामले को आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि मनोज आत्महत्या करने वाला इंसान नहीं था. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: बच्चे की जान बचाने नदी में कूदे दो सगे भाई, तेज बहाव में गई दोनों की जान

तीन भाइयों में सबसे छोटे थे मनोज

मनोज कुजुर तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. बड़े भाई प्रकाश कुजूर आर्मी से रिटायर होने के बाद रांची में शिफ्ट हो गए हैं. दूसरे भाई तरसुस कुजूर कृषि विभाग लातेहार में कार्यरत हैं, जबकि मनोज कुजूर लखनऊ में शिफ्ट हो गए थे. 2006 में मनोज की शादी हुई थी. मनोज के ससुर भी आर्मी में थे और लखनऊ में ही शिफ्ट हो गए थे. इसी कारण विवाह के बाद मनोज भी लखनऊ में ही रहने लगे थे.

घटना के दिन भी बात की थी

मनोज के परिजनों का कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं था. घटना के दिन भी उन्होंने फोन से अच्छी तरह बात की और ड्यूटी पर जाने की बात कही थी. ऐसे में अचानक आत्महत्या करने की बात समझ से परे है.

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के पूरु खुर्द गांव निवासी डिफेंस सप्लाई कोर के जवान मनोज कुजुर की चंडीगढ़ में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. जवान की मौत की खबर मिलने के बाद से उसके परिजनों का बुराहाल है. परिजनों को सूचना दी गई है कि जवान मनोज कुजूर ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मृतक जवान के परिजनों को इस पर शक है. परिजनों का कहना है कि मनोज काफी बहादुर था. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है.

मृतक जवान के परिजन

आत्महत्या करने वाला इंसान नहीं था मनोज

दरअसल मनोज कुजुर की मौत 3 दिन पहले ड्यूटी के दौरान गोली लगने से हो गई है. जानकारी के अनुसार मनोज आर्मी से रिटायर होने के बाद डिफेंस सप्लाई कोर ज्वाइन किए थे. वह चंडीगढ़ स्थित केंद्र में संतरी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान रात 9:30 बजे उसे गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टया पूरे मामले को आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि मनोज आत्महत्या करने वाला इंसान नहीं था. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: बच्चे की जान बचाने नदी में कूदे दो सगे भाई, तेज बहाव में गई दोनों की जान

तीन भाइयों में सबसे छोटे थे मनोज

मनोज कुजुर तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. बड़े भाई प्रकाश कुजूर आर्मी से रिटायर होने के बाद रांची में शिफ्ट हो गए हैं. दूसरे भाई तरसुस कुजूर कृषि विभाग लातेहार में कार्यरत हैं, जबकि मनोज कुजूर लखनऊ में शिफ्ट हो गए थे. 2006 में मनोज की शादी हुई थी. मनोज के ससुर भी आर्मी में थे और लखनऊ में ही शिफ्ट हो गए थे. इसी कारण विवाह के बाद मनोज भी लखनऊ में ही रहने लगे थे.

घटना के दिन भी बात की थी

मनोज के परिजनों का कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं था. घटना के दिन भी उन्होंने फोन से अच्छी तरह बात की और ड्यूटी पर जाने की बात कही थी. ऐसे में अचानक आत्महत्या करने की बात समझ से परे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.