ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में हुई थी कमलेश की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - लातेहार न्यूज

प्रेम प्रसंग में लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के तेतरताड़ गांव के पास कसमार गांव निवासी कमलेश उरांव की हत्या हुई थी. लातेहार पुलिस ने कमलेश उरांव हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है.

Arrested accused and police giving information
गिरफ्तार आरोपी और जानकारी देती पुलिस
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 6:42 PM IST

लातेहारः पुलिस ने कमलेश उरांव हत्याकांड की गुत्थी को चार दिनों के अंदर ही सुलझा ली है. साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (Murder News of Latehar). पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग में कमलेश को माैत के घाट उतारा गया था. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है. दरअसल, चार दिन पूर्व लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के तेतरताड़ गांव के पास कसमार गांव निवासी कमलेश उरांव की हत्या पत्थर से कुचलकर कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- कितनी सस्ती जान! 5 रुपये के गुटखे के लिए युवक को बेरहमी से पीटा, मौत, आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

शक के आधार पर हत्यारोपी को लिया गया हिरासत मेंः मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया था. इधर, इस जघन्य हत्याकांड का उद्भेदन करने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने एसडीपीओ अजीत कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर शशी रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मृतक के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें जानकारी मिलने के बाद चतरा निवासी मनबोध गंझू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि कमलेश की हत्या उसी ने की है.



भाभी को करता था परेशानः आरोपी मनबोध ने पुलिस को बताया कि कमलेश उसकी भाभी को फोन कर परेशान करता था. विवाह से पहले कमलेश का प्रेम प्रसंग उसकी भाभी के साथ चलता था. परंतु शादी होने के बाद भी कमलेश लगातार उसकी भाभी को फोन कर परेशान करता था. इसलिए कमलेश की हत्या कर दी गयी.



जतरा मेला में बुलाकर पिलायी थी शराबः आरोपी ने बताया कि कमलेश को जतरा मेला में बुलाया था. मेला में उसे जमकर शराब पिलायी थी. शराब के नशे में कहासुनी हो गई. इसी दौरान उसने कमलेश की हत्या कर दी.

लातेहारः पुलिस ने कमलेश उरांव हत्याकांड की गुत्थी को चार दिनों के अंदर ही सुलझा ली है. साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (Murder News of Latehar). पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग में कमलेश को माैत के घाट उतारा गया था. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है. दरअसल, चार दिन पूर्व लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के तेतरताड़ गांव के पास कसमार गांव निवासी कमलेश उरांव की हत्या पत्थर से कुचलकर कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- कितनी सस्ती जान! 5 रुपये के गुटखे के लिए युवक को बेरहमी से पीटा, मौत, आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

शक के आधार पर हत्यारोपी को लिया गया हिरासत मेंः मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया था. इधर, इस जघन्य हत्याकांड का उद्भेदन करने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने एसडीपीओ अजीत कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर शशी रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मृतक के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें जानकारी मिलने के बाद चतरा निवासी मनबोध गंझू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि कमलेश की हत्या उसी ने की है.



भाभी को करता था परेशानः आरोपी मनबोध ने पुलिस को बताया कि कमलेश उसकी भाभी को फोन कर परेशान करता था. विवाह से पहले कमलेश का प्रेम प्रसंग उसकी भाभी के साथ चलता था. परंतु शादी होने के बाद भी कमलेश लगातार उसकी भाभी को फोन कर परेशान करता था. इसलिए कमलेश की हत्या कर दी गयी.



जतरा मेला में बुलाकर पिलायी थी शराबः आरोपी ने बताया कि कमलेश को जतरा मेला में बुलाया था. मेला में उसे जमकर शराब पिलायी थी. शराब के नशे में कहासुनी हो गई. इसी दौरान उसने कमलेश की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.