लातेहार: दुनिया भर में 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत संग्रहालय में वन विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए निबंध, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बेतला, बरवाडीह और छिपादोहर वन क्षेत्र में संचालित स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डीएफओ विनय कांत मिश्रा ने पुरस्कृत किया.
डीएफओ ने टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर वन विभाग को बधाई दी, साथ ही वन कर्मियों को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया.