लातेहारः जिले में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं हैं. इससे अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिले या राज्य के बाहर जाना पड़ता है. हालांकि, अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लातेहार सदर अस्पताल में आईसीयू वार्ड की सुविधा शीघ्र शुरू हो जाएगी. इसको लेकर अस्पताल में दिन-रात कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना का असर: गांवों में लौटी वस्तु-विनिमय प्रणाली, लोगों की मुश्किलें हुई आसान
करीब 8 लाख की आबादी वाले जिले में इमरजेंसी मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है. कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की परेशानी को देखते हुए तत्काल सदर अस्पताल में आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है. वार्ड निर्माण को लेकर एजेंसी चयनित कर ली गई है, जो लगातार काम कर ही है. एजेंसी की दावा है कि एक सप्ताह के भीतर वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.
डीसी की पहल पर शुरू हुआ आईसीयू वार्ड का निर्माण
लातेहार डीसी अबु इमरान ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की, जिसमें पाया कि जिले के किसी अस्पताल में आईसीयू वार्ड की सुविधा नहीं है. इसके बाद डीसी ने लातेहार सदर अस्पताल में आईसीयू वार्ड बनाने का निर्णय लिया. इस निर्णय के आलोक में 6 बेड वाले आईसीयू वार्ड का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को भी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि आईसीयू वार्ड बनते ही संचालित किया जा सके.