लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल में अचानक छत का प्लास्टर गिरने लगा. जिससे अफरा तफरी मच गई. वहीं प्लास्टर गिरने से वहां मौजूद चिकित्सक और कर्मियों को हल्की चोट भी आई.
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय सुबोध ने बताया कि कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. इलाज के दौरान अक्सर जर्जर छत का प्लास्टर गिरता रहता है. जिसमें कर्मियों के साथ-साथ मरीजों पर भी खतरा मंडराता रहता है. अस्पताल के साथ-साथ चिकित्साकर्मियों के आवास की भी यही स्थिति है.