ETV Bharat / state

होमगार्ड में बहाल होने के बाद भी नहीं हुई पदस्थापना, धरने पर बैठे अभ्यर्थी - CO Harish Kumar

लातेहार कलेक्ट्रेट गेट पर कुछ लोग धरने पर बैठ गये. धरना पर बैठे युवक युवतियों का कहना है कि वो होमगार्ड में बहाली के लिए 3 साल पूर्व ही चयनित हुए थे सभी प्रकार की बहाली प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी इसके बाद भी उनकी पदस्थापना नहीं हो पाई है.

होमगार्ड में बहाल होने के बाद भी नहीं हुई पदस्थापना
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:22 PM IST

लातेहार: कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस समय लोग परेशान हो गए, जब कुछ लोग कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. जिस वजह से लगभग एक घंटे तक कलेक्ट्रेट में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इससे आम लोगों के साथ ही सरकारी कर्मियों और अधिकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एसपी प्रशांत आनंद को जाम के कारण पैदल दफ्तर जाना पड़ा.

वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट

दरअसल, धरने पर बैठे युवक-युवतियों का कहना था कि वो लोग होमगार्ड में बहाली के लिए 3 साल पूर्व ही चयनित हो गए हैं. सभी प्रकार की बहाली की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनकी सूची सफल अभ्यर्थियों के रूप में प्रकाशित की गई. इसके बाद भी आज तक किसी अभ्यर्थी की पदस्थापना नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें - रांची: शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना, 9 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

अभ्यर्थी मनोज कुमार ने कहा कि उन लोगों की बहाली रोककर रखी गई है. मजबूरी में उन लोगों को यह कदम उठाना पड़ रहा है. वहीं, सीमा कुमारी ने कहा कि पिछले 3 साल से वो लोग बहाली के लिए परेशान हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर छलावा कर रहे हैं.

इधर, जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ हरीश कुमार और थाना प्रभारी नरेश कुमार ने जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और लगभग 2:45 बजे अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया. इस संबंध में सीओ हरीश कुमार ने कहा कि वह अभ्यर्थियों की मांग को बड़े अधिकारियों के पास रखेंगे.

लातेहार: कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस समय लोग परेशान हो गए, जब कुछ लोग कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. जिस वजह से लगभग एक घंटे तक कलेक्ट्रेट में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इससे आम लोगों के साथ ही सरकारी कर्मियों और अधिकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एसपी प्रशांत आनंद को जाम के कारण पैदल दफ्तर जाना पड़ा.

वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट

दरअसल, धरने पर बैठे युवक-युवतियों का कहना था कि वो लोग होमगार्ड में बहाली के लिए 3 साल पूर्व ही चयनित हो गए हैं. सभी प्रकार की बहाली की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनकी सूची सफल अभ्यर्थियों के रूप में प्रकाशित की गई. इसके बाद भी आज तक किसी अभ्यर्थी की पदस्थापना नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें - रांची: शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना, 9 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

अभ्यर्थी मनोज कुमार ने कहा कि उन लोगों की बहाली रोककर रखी गई है. मजबूरी में उन लोगों को यह कदम उठाना पड़ रहा है. वहीं, सीमा कुमारी ने कहा कि पिछले 3 साल से वो लोग बहाली के लिए परेशान हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर छलावा कर रहे हैं.

इधर, जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ हरीश कुमार और थाना प्रभारी नरेश कुमार ने जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और लगभग 2:45 बजे अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया. इस संबंध में सीओ हरीश कुमार ने कहा कि वह अभ्यर्थियों की मांग को बड़े अधिकारियों के पास रखेंगे.

Intro:3 साल बाद भी बहाली नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठे धरना पर

लातेहार. लातेहार कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस समय लोग परेशान हो गए ,जब कुछ युवक-युवतियों कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए. धरना के कारण लगभग एक घंटा तक कलेक्ट्रेट में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गई. इससे आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मियों और अधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एसपी प्रशांत आनंद को भी जाम के कारण पैदल दफ्तर जाना पड़ा.


Body:दरअसल धरना पर बैठे युवक-युवतियों का कहना था कि वे लोग होमगार्ड में बहाली के लिए 3 साल पूर्व ही चयनित हो गए हैं. सभी प्रकार की बहाली की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनकी सूची सफल अभ्यर्थियों के रूप में प्रकाशित की गई. इसके बाद भी आज तक किसी भी अभ्यर्थी का पदस्थापना नहीं हो पाई. पिछले कई महीनों से वे लोग लगातार अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं परंतु सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. मजबूरी में वे लोग आज समाहरणालय का गेट जाम करते हुए धरना पर बैठ गए हैं. अभ्यर्थी मनोज कुमार ने कहा कि उन लोगों की बहाली रोककर रखी गई है. मजबूरी में उन लोगों को यह कदम उठाना पड़ रहा है. वही सीमा कुमारी ने कहा कि पिछले 3 साल से वे लोग बहाली के लिए परेशान हैं परंतु अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर छलावा कर रहे हैं. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ हरीश कुमार और थाना प्रभारी नरेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया ,परंतु अभ्यर्थी धरना से उठने के लिए तैयार नहीं थे. लगभग 2:45 बजे काफी समझाने के बाद अभ्यर्थी धरना से उठे . इस संबंध में सीओ हरीश कुमार ने कहा कि वह अभ्यर्थियों की मांग को बड़ी अधिकारियों के पास रख देंगे.

vo-jh_lat_01_jam_visual_byte_jh10010
byte- मनोज कुमार होमगार्ड का अभ्यर्थी
byte- सीमा कुमारी अभ्यर्थी
byte- सीओ हरीश कुमार



Conclusion:बहाली के लिए 3 साल तक परेशान रहने के बाद अभ्यर्थियों को धरना पर उतरना पड़ा. यह परिस्थिति राज्य में सरकारी व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.