ETV Bharat / state

लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना, विश्रामपुर के झरने में स्नान से दूर होता है चर्म रोग! - skin diseases cures from bathing in spring

लातेहार के विश्रामपुर गांव के झरने की ख्याति दूर-दूर तक फैल रही है. इसे देखने इसका जल पीने और स्नान करने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि इसमें डोंगिया में नियमित स्नान से चर्म रोग दूर होता है.हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. इस झरने की और भी खासियत हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Healing properties of waterfall in Latehar skin diseases cures from bathing in spring of Vishrampur !
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 2:12 PM IST

लातेहार: लातेहार जिले को प्रकृति ने अनुपम उपहार दिए हैं. इन उपहारों में से एक है लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव का झरना. स्थानीय लोगों का कहना है कि झरने में कभी पानी कम नहीं होता और इसका पानी औषधीय गुणों से युक्त है. इससे इस गांव के लोगों के लिए कभी पानी की कमी नहीं होती है. ग्रामीणों का दावा है कि इसका जल पीने से पेट की सामान्य बीमारियां भी नहीं होतीं, इसमें स्नान से चर्म रोग भी दूर होता है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें-Welcome2022: दशम फॉल की खूबसूरती का दीदार कर दिल बोला, New Year 2022 का हैप्पी आगाज

लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव के इस अनोखे झरने को स्थानीय लोग डोंगिया के नाम से जानते हैं. इस झरने से पूरे साल पानी बहता रहता है. बड़ी संख्या में लोग यहां आकर स्नान करते हैं और यहां से पानी ले जाकर पीते हैं. पहाड़ी की तलहटी में स्थित इस झरने के पानी को औषधीय गुणों वाला माना जाता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झरने के पानी को पीने से पेट की सामान्य बीमारियां नहीं होतीं.

देखें पूरी खबर

दूर-दूर से आते हैं ग्रामीण

एक ग्रामीण नरेश कुमार का कहना है कि इस झरने में नियमित स्नान से चर्म रोग भी मिट जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसलिए दूर-दूर से लोग यहां आकर नहाते हैं और यहां से पानी ले जाते हैं. ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि इस झरने को देखने के लिए वह काफी दूर से आया है. ऐसी मान्यता है कि इस झरने के पानी से नहाने से लोग स्वस्थ हो जाते हैं.

यह भी खासियत

वहीं स्थानीय ग्रामीण रामदेव उरांव ने बताया कि झरने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां का पानी गर्मी के दिनों में ठंडा और सर्दी के दिनों में गर्म होता है. यहां सालों भर एक समान रफ्तार से पानी गिरता रहता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलता है.

Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
सल्फर युक्त पानी होता है चर्म रोग में फायदेमंदलातेहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर वीपी निराला ने बताया कि कई स्थानों पर जल स्रोतों में सल्फर के अंश पाए जाते हैं, जो चर्म रोग के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इससे चर्म रोग का इलाज शत प्रतिशत हो जाए यह पूरी तरह सत्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सल्फर युक्त पानी का उपयोग पीने के लिए करने से बचना चाहिए.
Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
धार्मिक मान्यता भी स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस झरने की रखवाली खुद गांव के देवी देवता करते हैं. गांव में कुछ भी पूजा-अर्चना हो तो इसी झरने के पानी का उपयोग किया जाता है. यहां गंदगी फैलाने की भी पूरी तरह मनाही है. जो लोग यहां गंदगी फैलाने का प्रयास करते हैं उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना पड़ता है.
Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
कैसे पहुंच सकते हैं विश्रामपुर के झरने के पासयह अनोखा झरना लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव में स्थित है. गांव लातेहार- डीही मुरूप पथ पर स्थित है. लातेहार जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर है. विश्रामपुर चौक पहुंचने के बाद कच्ची सड़क है, जो सीधे झरने की ओर ले जाती है.

लातेहार: लातेहार जिले को प्रकृति ने अनुपम उपहार दिए हैं. इन उपहारों में से एक है लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव का झरना. स्थानीय लोगों का कहना है कि झरने में कभी पानी कम नहीं होता और इसका पानी औषधीय गुणों से युक्त है. इससे इस गांव के लोगों के लिए कभी पानी की कमी नहीं होती है. ग्रामीणों का दावा है कि इसका जल पीने से पेट की सामान्य बीमारियां भी नहीं होतीं, इसमें स्नान से चर्म रोग भी दूर होता है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें-Welcome2022: दशम फॉल की खूबसूरती का दीदार कर दिल बोला, New Year 2022 का हैप्पी आगाज

लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव के इस अनोखे झरने को स्थानीय लोग डोंगिया के नाम से जानते हैं. इस झरने से पूरे साल पानी बहता रहता है. बड़ी संख्या में लोग यहां आकर स्नान करते हैं और यहां से पानी ले जाकर पीते हैं. पहाड़ी की तलहटी में स्थित इस झरने के पानी को औषधीय गुणों वाला माना जाता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झरने के पानी को पीने से पेट की सामान्य बीमारियां नहीं होतीं.

देखें पूरी खबर

दूर-दूर से आते हैं ग्रामीण

एक ग्रामीण नरेश कुमार का कहना है कि इस झरने में नियमित स्नान से चर्म रोग भी मिट जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसलिए दूर-दूर से लोग यहां आकर नहाते हैं और यहां से पानी ले जाते हैं. ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि इस झरने को देखने के लिए वह काफी दूर से आया है. ऐसी मान्यता है कि इस झरने के पानी से नहाने से लोग स्वस्थ हो जाते हैं.

यह भी खासियत

वहीं स्थानीय ग्रामीण रामदेव उरांव ने बताया कि झरने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां का पानी गर्मी के दिनों में ठंडा और सर्दी के दिनों में गर्म होता है. यहां सालों भर एक समान रफ्तार से पानी गिरता रहता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलता है.

Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
सल्फर युक्त पानी होता है चर्म रोग में फायदेमंदलातेहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर वीपी निराला ने बताया कि कई स्थानों पर जल स्रोतों में सल्फर के अंश पाए जाते हैं, जो चर्म रोग के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इससे चर्म रोग का इलाज शत प्रतिशत हो जाए यह पूरी तरह सत्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सल्फर युक्त पानी का उपयोग पीने के लिए करने से बचना चाहिए.
Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
धार्मिक मान्यता भी स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस झरने की रखवाली खुद गांव के देवी देवता करते हैं. गांव में कुछ भी पूजा-अर्चना हो तो इसी झरने के पानी का उपयोग किया जाता है. यहां गंदगी फैलाने की भी पूरी तरह मनाही है. जो लोग यहां गंदगी फैलाने का प्रयास करते हैं उन्हें इसका परिणाम भी भुगतना पड़ता है.
Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
Healing properties waterfall in Latehar bathing in spring of Vishrampur for skin diseases cures!
लातेहार में औषधीय गुणों वाला झरना
कैसे पहुंच सकते हैं विश्रामपुर के झरने के पासयह अनोखा झरना लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव में स्थित है. गांव लातेहार- डीही मुरूप पथ पर स्थित है. लातेहार जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर है. विश्रामपुर चौक पहुंचने के बाद कच्ची सड़क है, जो सीधे झरने की ओर ले जाती है.
Last Updated : Jan 2, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.