लातेहार: लातेहार जिले को प्रकृति ने अनुपम उपहार दिए हैं. इन उपहारों में से एक है लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव का झरना. स्थानीय लोगों का कहना है कि झरने में कभी पानी कम नहीं होता और इसका पानी औषधीय गुणों से युक्त है. इससे इस गांव के लोगों के लिए कभी पानी की कमी नहीं होती है. ग्रामीणों का दावा है कि इसका जल पीने से पेट की सामान्य बीमारियां भी नहीं होतीं, इसमें स्नान से चर्म रोग भी दूर होता है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें-Welcome2022: दशम फॉल की खूबसूरती का दीदार कर दिल बोला, New Year 2022 का हैप्पी आगाज
लातेहार सदर प्रखंड के विश्रामपुर गांव के इस अनोखे झरने को स्थानीय लोग डोंगिया के नाम से जानते हैं. इस झरने से पूरे साल पानी बहता रहता है. बड़ी संख्या में लोग यहां आकर स्नान करते हैं और यहां से पानी ले जाकर पीते हैं. पहाड़ी की तलहटी में स्थित इस झरने के पानी को औषधीय गुणों वाला माना जाता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झरने के पानी को पीने से पेट की सामान्य बीमारियां नहीं होतीं.
दूर-दूर से आते हैं ग्रामीण
एक ग्रामीण नरेश कुमार का कहना है कि इस झरने में नियमित स्नान से चर्म रोग भी मिट जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसलिए दूर-दूर से लोग यहां आकर नहाते हैं और यहां से पानी ले जाते हैं. ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि इस झरने को देखने के लिए वह काफी दूर से आया है. ऐसी मान्यता है कि इस झरने के पानी से नहाने से लोग स्वस्थ हो जाते हैं.
यह भी खासियत
वहीं स्थानीय ग्रामीण रामदेव उरांव ने बताया कि झरने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां का पानी गर्मी के दिनों में ठंडा और सर्दी के दिनों में गर्म होता है. यहां सालों भर एक समान रफ्तार से पानी गिरता रहता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलता है.