ETV Bharat / state

गांव के दुकान में बिक रही थी मौत, दो बच्चियों ने गंवाई जान, दादा ने मंत्री से कहा- मुआवजा नहीं चाहिए इंसाफ - Latehar News

लातेहार में दो दिनों के अंदर फूड प्वाइजनिंग से दूसरी मौत (Food poisoning death in Latehar) हुई है. मामला पहली मौत से जुड़ा है, जहां चार बच्चियों ने गांव के एक दुकान से रिंग्स नाम के स्नैक्स खरीदे थे. स्नैक्स खाने के बाद चारों बच्चियां बीमार हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जिनमें से एक की मौत सोमवार को ही हो गई थी, जबकि दूसरी मौत बुधवार को हुई. वहीं दो बच्चियों का इलाज जारी है.

poisonous snacks in Latehar
poisonous snacks in Latehar
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 2:26 PM IST

लातेहार: जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही गांव की रहने वाली दो सगी बहनों की जहरीला स्नैक्स खाने से मौत (Death by eating Rings snacks) हो गई. पहली बहन की मौत सोमवार, 6 जून को हुई थी. वहीं दूसरी बहन आराध्या की मौत बुधवार, 8 जून को रिम्स में इलाज के दौरान हो गई. एक ही परिवार के दो बच्चियों की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत की घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बुधवार को परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान मंत्री के समक्ष मृतक बच्चियों के वृद्ध दादा ने दो टूक कहा कि हमें मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए.

इसे भी पढ़ें: लातेहार में जहरीला स्नैक्स खाने से 4 बच्चे बीमार, एक की मौत

क्या है पूरा मामला: दरअसल, सोमवार, 6 जून को जिला के चंदवा प्रखंड अंतर्गत परसाही गांव की 4 बच्चियों ने गांव के ही एक दुकान से रिंग्स नामक स्नैक्स खरीदा था. स्नैक्स खाने के बाद चारों बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजन चारों बच्चियों को चंदवा अस्पताल लेकर आए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन बच्चियों को रिम्स रेफर कर दिया गया था. इनमें से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत रिम्स में सोमवार को ही इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं मृत बच्ची की बड़ी बहन 5 वर्षीय आराध्या कुमारी की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हुई.

मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश: घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बुधवार को मृतक बच्चियों के परिजनों से मिलने उनके घर गए. इस दौरान मंत्री ने परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया और उन्हें ढाढस बंधाया. मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसमें जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए. मंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि मृत बच्चों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा भी उपलब्ध कराए. हालांकि इस पर मृत्त बच्चियों के दादा ने अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं बल्कि इंसाफ चाहिए. जिस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय है.

बच्चियों की मौत के बाद प्रशासन रेस: फूड प्वाइजनिंग के कारण 2 दिनों के अंतराल में एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी रेस हो गए हैं. अधिकारियों ने कई दुकानों की जांच की और वहां पाए गए संदिग्ध मिक्चर और स्नैक्स जब्त कर लिए गए. वहीं जिस ग्रामीण दुकान से बच्चियों ने रिंग्स खरीद कर खाया था, उस दुकानदार से भी पूछताछ की गई और दुकान के सामान को सील कर दिया गया. ग्रामीण दुकानदार ने प्रशासन को बताया है कि चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक बड़े दुकानदार के दुकान से वे स्नैक्स खरीद कर लाए गए थे. दुकानदार के बयान के आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रही है.

लातेहार: जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही गांव की रहने वाली दो सगी बहनों की जहरीला स्नैक्स खाने से मौत (Death by eating Rings snacks) हो गई. पहली बहन की मौत सोमवार, 6 जून को हुई थी. वहीं दूसरी बहन आराध्या की मौत बुधवार, 8 जून को रिम्स में इलाज के दौरान हो गई. एक ही परिवार के दो बच्चियों की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत की घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बुधवार को परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान मंत्री के समक्ष मृतक बच्चियों के वृद्ध दादा ने दो टूक कहा कि हमें मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए.

इसे भी पढ़ें: लातेहार में जहरीला स्नैक्स खाने से 4 बच्चे बीमार, एक की मौत

क्या है पूरा मामला: दरअसल, सोमवार, 6 जून को जिला के चंदवा प्रखंड अंतर्गत परसाही गांव की 4 बच्चियों ने गांव के ही एक दुकान से रिंग्स नामक स्नैक्स खरीदा था. स्नैक्स खाने के बाद चारों बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजन चारों बच्चियों को चंदवा अस्पताल लेकर आए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन बच्चियों को रिम्स रेफर कर दिया गया था. इनमें से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत रिम्स में सोमवार को ही इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं मृत बच्ची की बड़ी बहन 5 वर्षीय आराध्या कुमारी की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हुई.

मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश: घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बुधवार को मृतक बच्चियों के परिजनों से मिलने उनके घर गए. इस दौरान मंत्री ने परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया और उन्हें ढाढस बंधाया. मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसमें जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए. मंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि मृत बच्चों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा भी उपलब्ध कराए. हालांकि इस पर मृत्त बच्चियों के दादा ने अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं बल्कि इंसाफ चाहिए. जिस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय है.

बच्चियों की मौत के बाद प्रशासन रेस: फूड प्वाइजनिंग के कारण 2 दिनों के अंतराल में एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी रेस हो गए हैं. अधिकारियों ने कई दुकानों की जांच की और वहां पाए गए संदिग्ध मिक्चर और स्नैक्स जब्त कर लिए गए. वहीं जिस ग्रामीण दुकान से बच्चियों ने रिंग्स खरीद कर खाया था, उस दुकानदार से भी पूछताछ की गई और दुकान के सामान को सील कर दिया गया. ग्रामीण दुकानदार ने प्रशासन को बताया है कि चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक बड़े दुकानदार के दुकान से वे स्नैक्स खरीद कर लाए गए थे. दुकानदार के बयान के आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.