लातेहार: जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चार चोरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लाखों रुपए के तांबे की तार की चोरी
बता दें कि चोरों का यह गिरोह कुछ दिन पहले लातेहार के सोनवार गांव में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन से लाखों रुपए के तांबे की तार की चोरी कर ली थी. इसके अलावे सब स्टेशन में तोड़फोड़ और कर्मियों के साथ मारपीट भी की थी. इस मामले को लेकर गारू थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में हिंसक घटना के 15 दिन बाद कर्फ्यू खत्म, आज से पटरी पर जनजीवन
छापेमारी कर गिरफ्तारी
वहीं, कार्रवाई करते हुए लातेहार पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर गिरोह में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों में लातेहार निवासी विजय सिंह के अलावे गारू का रहने वाला मोहम्मद इरशाद, यशवंत पासवान और मोहम्मद अशरफ शामिल है.
ये भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लदे ट्रक का ब्रेक फेल, बाजार में घुसा, एक की मौत, 5 घायल
चोरी के सामान बरामद
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 14 किलो तांबे की तार के अलावे चोरी में इस्तेमाल किए गए कटर समेत अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया है.