लातेहार: बारिश का मौसम आमतौर पर अपने साथ हरियाली और खुशहाली लेकर आता है लेकिन लातेहार के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत बिजरा गांव के 4 परिवारों के लिए बारिश का आगाज ही दर्दनाक साबित हो गया. बारिश के मौसम से पहले ही आई बारिश ने 4 परिवारों को बेघर कर दिया. उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई कि वह स्कूल भवन में अपना आशियाना बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान
दरअसल, गत दिनों लातेहार में हुई बारिश के कारण बिजरा गांव निवासी भीम सिंह, प्रदीप सिंह, राज किशोर सिंह और अनिल सिंह के मिट्टी के घर ध्वस्त हो गए. चारों परिवार बेघर हो गए. बताया गया कि रात में जोरदार बारिश होने के कारण अचानक उनके घर गिरने लगे.
पूरा परिवार डरकर बारिश में ही घर से बाहर निकल गया. घर के बगल में स्थित स्कूल के बरामदे में रात बिताई. मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों से मिले और स्कूल के कमरों को खुलवा दिया. प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनके आवास की मरम्मत करा दी जाएगी. तब तक वह लोग स्कूल के भवन में ही रहें.
नहीं मिला किसी को पीएम आवास
आदिवासी परिवार होने के बावजूद चारों परिवारों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया. पीड़ित परिवार की आशा देवी ने कहा कि बारिश के कारण उनका घर ध्वस्त हो गया. वे लोग काफी गरीब है इसके बावजूद उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला.
वहीं रंजू देवी ने कहा कि घर ध्वस्त होने के बाद मुखिया ने उन्हें स्कूल में रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कई बार आवास के लिए आवेदन दिया परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. वहीं संध्या देवी ने कहा कि मिट्टी का घर टूट फूट गया है और कभी भी ध्वस्त हो सकता है. मीना देवी ने कहा कि बड़े-बड़े लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल गया है, लेकिन वे लोग गरीब होने के बाद भी आवास योजना के लाभ से वंचित हैं.
आवास के लिए लिखा गया है पत्र
मुखिया हीरामणि लकड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को तत्काल स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है. उन्हें आवास उपलब्ध कराने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा.