लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लेकर माओवादियों द्वारा जंगल में (bombs recovered hidden by Maoists) लगाए गए 4 सीरीज केन बम बरामद (cane bombs recovered) कर पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चतरा में 130 केन बम के साथ एक टीपीसी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को निशाना बनाने की थी साजिश
लातेहार एसपी अंजनी अंजन (Latehar SP Anjani Anjan) को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाक जंगल में माओवादियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगाए गए हैं. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से इचाक जंगल में छापेमारी अभियान चलाई गयी. इसी दौरान पुलिस ने जंगल में रास्ते के बीच फ्रीज में लगाए गए चार केन बम को बरामद किया.
इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर बम को डिफ्यूज कर दिया गया. इसके लिए रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया और पूरी सावधानी के साथ बम को निष्क्रिय किया गया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगा कर रखा था. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूर्व में ही सूचना मिल गई थी कि जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक जंगल के आसपास माओवादी सक्रिय हैं. उनकी पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना थी. लेकिन पुलिस के द्वारा माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा लगातार जंगल में छापा मारा जा रहा है.