लातेहार: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेराटोली मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक शख्स और उनकी 5 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई. ये नेतरहाट थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शख्स की हादसे में मौत, चालक घायल
दरअसल लूरगुमी गांव के रहने वाले गणेश नायक मंगलवार को शादी समारोह में भाग लेने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के नगर प्रताप गांव गए थे. शादी समारोह में भाग लेने के बाद बुधवार को वह अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बहेराटोली मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. जिसमें मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे,परंतु तब तक बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से घायल गणेश नायक को अस्पताल पहुंचाया गया. जिनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया परंतु रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई.
घटना के बाद गांव में मातमः सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गणेश नायक काफी मिलनसार व्यक्ति था. उसकी मौत से पूरा गांव दुखी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है.