लातेहार: जिले के जंगली इलाके में जानवरों का आतंक इन दिनों चरम पर पहुंच गया है. सोमवार को जंगली भालू ने एक किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. किसान राजेंद्र मुंडा बारेसांड निवासी है. किसान की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. हालांकि किसान ने भी साहस का परिचय देते हुए भालू से मुकाबला किया और अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ.
ये भी पढ़ें-पीटीआर में गजराज का आतंक, जंगल में गई महिला की पटक-पटककर ले ली जान
जंगल में किसान का भालू से हुआ सामनाः दरअसल, राजेंद्र मुंडा सोमवार को अपने मवेशियों को खोजने जंगल गया था. इसी दौरान रामसैली गांव के पास जंगल में अचानक राजेंद्र मुंडा का सामना जंगली भालू से हो गया और जंगली भालू ने राजेंद्र पर हमला कर दिया. राजेंद्र मुंडा जब तक कुछ समझ पाता, तब तक भालू ने उसे अपने पंजे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद राजेंद्र मुंडा ने साहस का परिचय देते हुए डंडे से भालू को पीटना शुरू कर दिया. साथ ही राजेंद्र मुंडा मदद के लिए शोर मचाने लगा. इधर, राजेंद्र की आवाज सुनकर उसके साथ जंगल में गए अन्य लोग भी मौके पर पहुंचकर हल्ला करने लगे. जिससे भालू डर कर घने जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल राजेंद्र को उठाकर गांव ले गए और मामले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी.
घायल को पहुंचाया गया अस्पताल, चिकित्सक ने किया रिम्स रेफरः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर तरुण कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करते हुए घायल राजेंद्र उरांव को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घायल को वन विभाग की ओर से इलाज के लिए तत्काल 12 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत शेष राशि का भुगतान जल्द करने की बात कही है. बताया जाता है कि राजेंद्र मुंडा के सिर ,चेहरे और गर्दन में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से में भी भालू ने हमला किया है.
लातेहार में जारी है जंगली जानवरों का आतंकः पीटीआर इलाके समेत अन्य हिस्से में जंगली जानवरों का आतंक इन दिनों लगातार जारी है. रविवार को भी जंगल गई एक महिला को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला था. इस घटना के विरोध में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. बाद में वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल मुआवजे के रूप में 50 हजार रुपए दिए थे और शेष राशि का भुगतान कई प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन दिया था. इधर, जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है.