ETV Bharat / state

गुलजार होगा लातेहार का जंगल, इको फ्रेंडली पार्क निर्माण की तैयारी

लातेहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) ने पार्क निर्माण की योजना बनाई है. यह इको फ्रेंडली पार्क बनेगा (Eco friendly park will built in Latehar) और इसका निर्माण उदयपुरा जंगल में किया जाएगा.

Eco friendly park in Latehar
Eco friendly park in Latehar
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 1:24 PM IST

लातेहार: प्रकृति ने लातेहार जिला को अनुपम सौंदर्य प्रदान की है. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण आज भी पर्यटन के क्षेत्र में लातेहार जिला काफी पिछड़ा हुआ है. अब लातेहार के लिए एक सुखद खबर यह है कि वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार के द्वारा इस विषय पर एक शानदार पहल की जा रही है. जिससे लातेहार जिला मुख्यालय के बगल में स्थित उदयपुरा जंगल में इको पार्क निर्माण (Eco friendly park will built in Latehar) की संभावना प्रबल हो गई है.


यह भी पढ़ें: डेढ़ साल बाद पर्यटकों के लिए खुला बेतला नेशनल पार्क, आसपास का इलाका हुआ गुलजार

इको पार्क निर्माण की योजना: दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय के बगल में स्थित उदयपुरा और कोमो जंगल के बीच में स्थित जंगली और पठारी इलाके में एक इको पार्क निर्माण की योजना लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रौशन कुमार ने तैयार की (park will built in latehar udaipura forest) है. इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह पूरी तरह इको फ्रेंडली तकनीकी से तैयार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

डीएफओ रौशन कुमार ने बताया कि पार्क के साथ-साथ इसे अवर्नेस सेंटर के रूप में भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के लोग प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति के बीच रहने वाले हैं. ऐसे में इस पार्क का निर्माण उसी तरीके से कराया जाएगा, जहां आकर प्रकृति की नैसर्गिक खूबसूरती का नजारा मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है.



पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल: लातेहार जिला मुख्यालय के आसपास कई ऐसे स्थल हैं जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. परंतु वर्षों तक इस पर विचार नहीं किया गया. हालांकि पूर्व उपायुक्त अबु इमरान की लातेहार जिले में पदस्थापना के बाद लातेहार जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थलों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई थी. पूर्व उपायुक्त ने नवागढ़ किला और ललमटिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की. इसके अलावा कई अन्य स्थलों को भी उपायुक्त के द्वारा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई थी. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के कार्यकाल को आज भी लातेहार के लोग याद करते हैं.



डीएफओ की पहल से लोगों में हर्ष: वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा लातेहार से सटे जंगली इलाके में इको फ्रेंडली पार्क निर्माण की योजना तैयार किए जाने से लोगों में हर्ष है. लातेहार नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि वन विभाग का यह प्रयास काफी सराहनीय है. जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास के जंगली इलाके में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की वन विभाग की योजना तारीफ के काबिल है. इससे लातेहार जिले के लोगों को अपने परिवार के साथ इको फ्रेंडली पार्क का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा उदयपुरा जंगल के पास इको फ्रेंडली पार्क निर्माण होने से आसपास के लोगों को रोजगार के साधन में मिल पाएंगे.

लातेहार: प्रकृति ने लातेहार जिला को अनुपम सौंदर्य प्रदान की है. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण आज भी पर्यटन के क्षेत्र में लातेहार जिला काफी पिछड़ा हुआ है. अब लातेहार के लिए एक सुखद खबर यह है कि वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार के द्वारा इस विषय पर एक शानदार पहल की जा रही है. जिससे लातेहार जिला मुख्यालय के बगल में स्थित उदयपुरा जंगल में इको पार्क निर्माण (Eco friendly park will built in Latehar) की संभावना प्रबल हो गई है.


यह भी पढ़ें: डेढ़ साल बाद पर्यटकों के लिए खुला बेतला नेशनल पार्क, आसपास का इलाका हुआ गुलजार

इको पार्क निर्माण की योजना: दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय के बगल में स्थित उदयपुरा और कोमो जंगल के बीच में स्थित जंगली और पठारी इलाके में एक इको पार्क निर्माण की योजना लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रौशन कुमार ने तैयार की (park will built in latehar udaipura forest) है. इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह पूरी तरह इको फ्रेंडली तकनीकी से तैयार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

डीएफओ रौशन कुमार ने बताया कि पार्क के साथ-साथ इसे अवर्नेस सेंटर के रूप में भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के लोग प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति के बीच रहने वाले हैं. ऐसे में इस पार्क का निर्माण उसी तरीके से कराया जाएगा, जहां आकर प्रकृति की नैसर्गिक खूबसूरती का नजारा मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है.



पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल: लातेहार जिला मुख्यालय के आसपास कई ऐसे स्थल हैं जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. परंतु वर्षों तक इस पर विचार नहीं किया गया. हालांकि पूर्व उपायुक्त अबु इमरान की लातेहार जिले में पदस्थापना के बाद लातेहार जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थलों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई थी. पूर्व उपायुक्त ने नवागढ़ किला और ललमटिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की. इसके अलावा कई अन्य स्थलों को भी उपायुक्त के द्वारा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई थी. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के कार्यकाल को आज भी लातेहार के लोग याद करते हैं.



डीएफओ की पहल से लोगों में हर्ष: वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा लातेहार से सटे जंगली इलाके में इको फ्रेंडली पार्क निर्माण की योजना तैयार किए जाने से लोगों में हर्ष है. लातेहार नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि वन विभाग का यह प्रयास काफी सराहनीय है. जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास के जंगली इलाके में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की वन विभाग की योजना तारीफ के काबिल है. इससे लातेहार जिले के लोगों को अपने परिवार के साथ इको फ्रेंडली पार्क का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा उदयपुरा जंगल के पास इको फ्रेंडली पार्क निर्माण होने से आसपास के लोगों को रोजगार के साधन में मिल पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.